Mahindra Scorpio and Bolero Electric: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग कंपनियों को नई-नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर मजबूर कर रही है। अब ऑटो सेक्टर के गलियारों में एक ऐसी खबर चर्चा में है जिसे सुनकर सभी काफी ज्यादा खुश है।
खबर है कि महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो और बोलेरो एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरीकर ने कहा है कि समय के साथ सभी ICE मॉडल इलेक्ट्रिक में बदल जाएंगे।
नए प्लेटफार्म पर बनेंगे Scorpio EV और Bolero EV
महिंद्रा 2030 तक भारतीय बाजार में 7 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने वाली है, जिस पर काम शुरू हो चुका है।
महिंद्रा काफी समय से अपने आगामी इलेक्ट्रिक कारों के प्लान को ग्राहकों के बीच रख रही है। इसी बीच खबर आई है कि स्कॉर्पियो इलेक्ट्रिक और बोलेरो इलेक्ट्रिक में लैडर फ्रेम चेसिस का उपयोग नहीं किया जाएगा। कंपनी अपने बोर्न ईवी इनिशिएटिव के जरिए इन दो एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करेगी।
Mahindra Thar Electric हुई पेश
पिछले साल यानी की 15 अगस्त 2023 को महिंद्रा ने अपनी कॉन्सेप्ट थार इलेक्ट्रिक (Mahindra Thar Electric) को पेश किया था। इसे महिंद्रा के मॉड्यूलर स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफार्म पर स्कॉर्पियो और बोलेरो इलेक्ट्रिक को डिजाइन किया जाएगा।
फिलहाल इस प्लेटफार्म का व्हीलबेस 2775 मिलीमीटर से लेकर 2975 मिलीमीटर तक का है जो अभी बिक रही बोलेरो और स्कॉर्पियो से ज्यादा लंबा है। यानी कि इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट ज्यादा स्पेस के साथ आ सकता है। लंबी होने के कारण इसमें बड़ी बैटरी के लगने की जगह भी होगी जिसके कारण यह लंबी रेंज दे सकती है।