Sun Transit 2025 In Capricorn
Surya Gochar 2025 in Makar Rashi: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति एक प्रमुख त्योहार है. ये त्योहार भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर स्नान और दान की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दिन जो भी स्नान और दान करता है उसे पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन तिल के लड्डू और खिचड़ी खाने की भी परंपरा है. मान्यता है कि जो भी इस दिन खिचड़ी खाता है उसे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
इस साल भगवान सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. उनका मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर होगा. ऐसे में इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान और दान के साथ भगवान सूर्य की पूजा करेंगे. उन्हें तिल के लडडू भेंट करेंगे. मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य को तिल के लड्डू भेंट करने से उनका आशिर्वाद प्राप्त होता है.
वहीं मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य के मकर राशि में गोचर का प्रभाव ज्योतिष शास्त्र में बताई गई सभी 12 राशियों के जातकों पर होगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनका मकर संक्रांति के बाद भाग्य जाग जाएगा. मकर संक्रांति के बाद इन राशियों को चारों और से सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं ये राशियां कौनसी हैं.
ये भी पढ़ें
मेष राशि
14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के बाद मेष राशि के जातकों के अच्छे समय की शुरुआत हो जाएगी. शादीशुदा जीवन में जीवनसाथी का साथ मिलता नजर आएगा. भूमि, भवन वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. संतान की ओर से सुख मिलेगा.
सिंह राशि
मकर संक्रांति के बाद सिंह राशि वालों को किस्मत का साथ मिलता नजर आएगा. आपकी मेहनत मकर संक्रांति के बाद रंग लाती दिखेगी. कारोबारी जातकों के कारोबार में बढ़ोतरी हो सकती है. संतान की तरफ से कोई गुड न्यूज मिलने की संभावना है.
मकर राशि
मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य का इसी राशि में प्रवेश होगा. ऐसे में मकर संक्रांति के बाद समय मकर राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. आपकी सेहत सुधरेगी. लंबे वक्त से सेहत में जो परेशानियां चली आ रही हैं, वो खत्म होंगी. करियर में तरक्की के योग हैं.
वृश्चिक राशि
भगवान सूर्य का मकर राशि में गोचर होने के बाद का समय वृश्चिक वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आप मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे. आपकी हिम्मत बढ़ेगी. नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो सफल होंगे.
ये भी पढ़ें:Sakat Chauth 2025: सकट चौथ के दिन क्या करें और क्या नहीं? जानें क्या हैं सही नियम
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.