SUV प्रेमियों के लिए बुरी खबर, बढ़ी MG Hector की कीमतें, जानें अब कितना लगेगा

MG Hector and Hector Plus Price Hiked:  भारतीय बाजार में एमजी मोटर्स की हेक्टर (MG Hector) और हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। अब कंपनी ने अपनी इन दोनों एसयूवी की कीमत में क्रमशः 22,000 रुपये और 30,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। हालांकि वेरिएंट और पावरट्रेन के हिसाब से इसकी कीमत में अलग-अलग बढ़ोतरी हुई है।

MG Hector की नई कीमत

कंपनी ने एमजी हेक्टर (MG Hector) के एंट्री-लेवल स्टाइल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं अगर बात करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल मॉडल की तो इसकी कीमत में 16,000 से 20,000 रुपये, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले पेट्रोल मॉडल की कीमत में 17,000 से 22,000 रुपये और डीजल मॉडल की कीमत में 18,000 से 22,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने साल की शुरुआत में अपनी कारों की कीमत को दो बार कम कर दिया था। जिससे एमजी हेक्टर (MG Hector) की कीमत लगभग 1 लाख रुपये कम हो गई थी। लेकिन इस साल यह पहली बार है जब कंपनी ने अपनी इन एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की है।

MG Hector Plus की नई कीमत

एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) की कीमत में भी बदलाव किया गया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल MT वर्जन की कीमत में 20,000 से 23,000 रुपये, पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत में 24,000 से 25,000 रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत में 20,000 से 30,000 रुपये का इजाफा कर दिया है।

MG Hector पावरट्रेन

एमजी हेक्टर (MG Hector) और एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) में आपको एक जैसा 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 143hp पॉवर प्रोड्यूस करने की है। इसमें दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर आपको FCA-सोर्स 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। जो 170hp पावर बनाने में सक्षम है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और CVT ट्रांस्मिशन का विकल्प दिया गया है। वहीं डीजल इंजन के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *