Taisor की मोमबत्ती बुझाने आई Skoda Kushaq, रापचिक लुक के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स और कीमत भी है कम

भारतीय मार्केट में Skoda की गाड़ियों का काफी बोलबाला है। कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में कई बेहतरीन और दमदार गाड़ियां पेश की हैं, जिनपर लोग जान लुटाते हैं। ऐसी ही एक कार है Skoda Kushaq, जो फिलहाल अपने धांसू लुक और फीचर्स के कारण लोगों की फेवरेट बनी हुई है।

इस कार की कीमत भी काफी किफायती है और ये आपके लिए काफी दमदार विकल्प बन भी सकती है। तो आइए जानते हैं इस बेहतरीन कार के बारे में –

Taisor की मोमबत्ती बुझाने आई Skoda Kushaq, रापचिक लुक के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स और कीमत भी है कम

कमाल के फीचर्स से लैस है Skoda Kushaq

फीचर्स की बात करें अगर तो Skoda Kushaq में आपको ऑटो AC, एयर कंट्रोल, टच कंट्रोल क्लाइमैट्रोनिक फंक्शन, लेदर सीटें, टैक्सटाइल मैट और स्टैंडर्ड  मेमोरी फोम कुशन, वायरलेस स्मार्टलिंक के साथ 25.4 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस के अलावा 6 हाई परफॉर्मेंस स्पीकर और एक सब-वूफर भी मिलता है।

इंजन और माइलेज

बता दें कि Skoda Kushaq में आपको 2 ताकतवर इंजनों के विकल्प मिलते हैं। इसमें पहले ऑप्शन में  1.0- litre टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 115PS की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल या ऑटो ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। ये इंजन आपको सिटी में 12.40kmpl जबकि हाइवे पर 16.36kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

वहीं इसके दूसरे ऑप्शन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ मिलकर 150PS तक की अधिकतम पावर प्रदान करता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात की जाए अगर तो Skoda Kushaq के बेस मॉडल को आप महज 10.89 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 18.79 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *