नई दिल्ली Tarzan The wonder Car sale: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की आई फिल्म Tarzan The wonder car को सभी लोगों ने देखा ही होगा। इस फिल्म के बारे में भले ही आपको ज्यादा कुछ याद न हो लेकिन इसमें जिस कार का उपयोग किया गया था वह सभी को याद ही है।
बता दें इस समय ये कार बिक रही है। हाल ही में Royal Cars Club Delhi नाम के इंस्ट्राग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें ये दिखाया जा रहा है कि टार्जन द वंडर कार की बिक्री हो रही है। हम यहां पर बता रहे है कि इस कार की कीमत क्या है और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।
Tarzan The wonder car के फीचर्स
Tarzan The wonder car एक लोकप्रिय कार है जिसको ऑटोमोटिव डिजाइनर दिलीप छाबरिया ने डिजाइन किया था। ये एक स्पोर्ट कार है। इस कार में नैचुरली एस्पिरटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्सन दिया गया था। वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन करीब 163 BHP जनरेट करता था और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल करीब 218 BHP जनरेट करता था. इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीज ऑटोमैटि गियरबॉक्स ऑप्शन दोनों के साथ में पेश किया गया था।
कितनी है कीमत
इस्ट्राग्राम पर रॉयल कार क्लब दिल्ली की ओर से डाली गई रील मे टार्जन द वंडर कार की कीत 8.90 लाख रुपये बताई गई है। इस रील में देखने को मिल रहा है कि कार जिस प्रकार से फिल्म में दिखाई गई थी उसी लुक में बिकने को रेडी है। इस कार को जापान, अमेरिका और यूरोप में बेचा गया था।
जिस रील में इस कार की बिक्री की डिटेल देखने को मिल रही है। उसमें ये नहीं बताया गया है कि ये अभी तक कितने किमी तक चली है। बता दें इस कार को जापान, अमेरिका और यूरोप में बेचा गया था। इस कार को पूरी तरह से इंटरनेशिल ऑटो और इंजीनियिंग वर्क्स के द्वारा फिर से बनाया गया है।