नई दिल्ली। फोर व्हीलर सेगमेंट में सबसे अधिक लोकप्रिय गाड़ी में एसयूवी की धूम मची हुई है जिसे खरीदना ग्राहक बेहद पसंद कर रहे है। जिसके बीच महिंद्रा वाहन निर्माता कंपनी ने अपना दमदार बोलेरो को पेश करके एक बड़ी मात दी है। इस गाड़ी के आने से दूसरी दिग्गज कपंनियों के मार्केट में च्छा खास असर देखने को मिल रहा है। यदि आप भी Mahindra इस लग्जरियस Bolero कार तो खऱीदना चाहते है तो जान लें इसकी खासियत
New Mahindra Bolero फीचर्स
Mahindra Bolero गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको अंदर की ओर दो इंच का touch screen intelligent system ,एयरबैग के साथ static video headlamps, जिसमें DRL Light Alive Feature मिलता है। इसी के साथ आपको ड्राइवर सीट के लिए adjustment rotor और ड्राइवर कई और के प्रीमियम फीचर्स से ये गाड़ी लेस लेगी।
New Mahindra Bolero इंजन
New Mahindra Bolero के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का diesel engine भी दिया जा रहा है जो की 75 हॉर्स पावर और 210 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दमदार इंजन के चलते यह गाड़ी 75 km प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देगी।
New Mahindra Bolero कीमत
Mahindra Bolero गाड़ी की कीमत के बारे में बात करे तो कपनी इस नई Boleroको लगभग 9.64 लाख की कीमत के साथ पेश कर सकती हैं।