IndiaTechnology

Tata को बड़ा झटका! टॉप 5 से बाहर हुई Nexon, जानें किसने ली इसकी जगह

Tata को बड़ा झटका! टॉप 5 से बाहर हुई Nexon, जानें किसने ली इसकी जगह

Tata Nexon Sales: टाटा मोटर्स की सेफेस्ट एसयूवी नेक्सन (Tata Nexon) को एक समय ग्राहक काफी पसंद करते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी बिक्री में कमी देखी जा रही है। टाटा की ही पंच (Tata Punch) ने इस एसयूवी को सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मई 2024 में हुई सेल के हिसाब से टाटा पंच (Tata Punch) पहले नंबर पर आ गई है। वहीं टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को इस लिस्ट में जगह भी नही मिली है।

मई 2024 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी

1. टाटा पंच- 18,949 यूनिट्स की हुई सेल
2. हुंडई क्रेटा- 14,662 यूनिट्स की हुई सेल
3. मारुति ब्रेजा- 14,186 यूनिट्स की हुई सेल
4. महिंद्रा स्कॉर्पियो- 13,717 यूनिट्स की हुई सेल
5. मारुति फ्रॉन्क्स- 12,681 यूनिट्स की हुई सेल

Tata Nexon की सेल

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के सेल की बात करें तो एक समय इसका नाम बेस्ट सेलिंग एसयूवी में आता था। अगर मई 2024 की बात करें तो पिछले महीने इसकी इसकी सेल में सालाना आधार पर 21% की गिरावट हुई है। कंपनी ने मई 2023 में इसकी 14,423 यूनिट को सेल किया था। जबकि मई 2024 में इसकी 11,457 यूनिट की सेल हुई है। इन आंकड़ों के साथ यह टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट से बाहर हो गई है।

Tata Nexon डिटेल्स

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कंपनी की स्पोर्टी डिज़ाइन वाली एसयूवी है। जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120PS/170Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115PS/260Nm) का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल इंजन में 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन – 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, और नया 7-स्पीड डीसीटी ट्रांस्मिशन दिया है। वहीं डीजल इंजन में 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एएमटी का विकल्प उपलब्ध कराया है। इसके कीमत की बात करें तो यह एसयूवी 7.99 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में आती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply