IndiaTechnology

Tata Nexon CNG इसी साल लॉन्च होने जा रही है, जाने डिटेल्स

दोस्तों अगर आपको किफायती और दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी चाहिए, तो टाटा नेक्सॉन सीएनजी (Tata Nexon CNG) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है, जी हाँ दोस्तों भारत में सीएनजी कारों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में भरत मोबिलिटी शो 2024 (Bharat Mobility Show 2024) में नेक्सॉन सीएनजी को पेश किया. आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली ये सीएनजी कार मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को सीधी टक्कर देगी. आइये जानते है इस धांसू कार के बारे में

दमदार सीएनजी परफॉर्मेंस

नेक्सॉन सीएनजी 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगी. ये भारत में बिकने वाली पहली टर्बो-पेट्रोल सीएनजी गाड़ी बनने जा रही है. पेट्रोल मोड में, इसकी पावर और टॉर्क (118bhp और 170Nm) मौजूदा मॉडल जैसी ही रहने की संभावना है. सीएनजी मोड में पावर और टॉर्क थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी से तुलना

दूसरी ओर, मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें फैक्ट्री-फिटेड, सिंगल-सिलेंडर सीएनजी किट लगा होता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 87bhp की पावर और 121Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

नेक्सॉन में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सेटअप दिया गया है, जो ज्यादा स्पेस-एफिशिएंट है और ज्यादा बूट स्पेस देता है. ये सेटअप 60 लीटर गैस स्टोर कर सकता है और साथ ही लगभग 230 लीटर का बूट स्पेस भी उपलब्ध कराता है.

नेक्सॉन सीएनजी के फायदे

पॉवरफुल परफॉर्मेंस: टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ, नेक्सॉन सीएनजी बेहतर परफॉर्मेंस देने का वादा करती है, इंधन की बचत: सीएनजी एक किफायती ईंधन है, जिससे आप लंबे सफर पर भी पैसे बचा सकते हैं, अधिक बूट स्पेस: ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सेटअप ज्यादा बूट स्पेस ऑफर करता है,

 

लॉन्च डेट और कीमत

अभी तक टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन सीएनजी की आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2024 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. कीमत की बात करें, तो इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 9.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 10.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply