Tata Punch फिर बनी नंबर वन, Nexon को नहीं मिला भाव, ये हैं Best Selling SUV

Best Selling SUVs: भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ रही है। ग्राहक एसयूवी को खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं। आज सेल के मामले में एसयूवी की हिस्सेदारी बाजार में काफी बढ़ गई है। मई 2024 की ही बात करें तो टाटा पंच (Tata Punch) पिछले महीने की टॉप सेलिंग एसयूवी रही है। इस एसयूवी ने यह मुकाम हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) और कई अन्य एसयूवी को पीछे छोड़कर हासिल किया है।

Tata Punch

Tata Punch का पिछले महीने हुए सेल के हिसाब से स्थान पहला है। इसकी मई 2024 में 18,949 यूनिट्स की सेल हुई है। साल-दर-साल के हिसाब से इसकी सेल में 70 प्रतिशत की व्रिधि हुई है। इसकी बाजार में कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Creta

Hyundai Creta का पिछले महीने हुए सेल के हिसाब से स्थान दूसरा है। इसकी मई 2024 में 14,662 यूनिट्स की सेल हुई है। साल-दर-साल के हिसाब से इसकी सेल में 1 प्रतिशत की व्रिधि हुई है। कंपनी ने मई 2023 में अपनी इस एसयूवी के कुल 14,449 यूनिट को सेल किया था।

Maruti Brezza

Maruti Brezza का पिछले महीने हुए सेल के हिसाब से स्थान तीसरा है। इसकी मई 2024 में 14,186 यूनिट्स की सेल हुई है। साल-दर-साल के हिसाब से इसकी सेल में 6 प्रतिशत की व्रिधि हुई है। कंपनी ने मई 2023 में अपनी इस एसयूवी के कुल 13,398 यूनिट को सेल किया था। इसकी बाजार में कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।

Mahindra Scorpio

Mahindra Scorpio (स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन) का पिछले महीने हुए सेल के हिसाब से स्थान चौथा है। इसकी मई 2024 में 13,717 यूनिट्स की सेल हुई है। साल-दर-साल के हिसाब से इसकी सेल में 47 प्रतिशत की व्रिधि हुई है। कंपनी ने मई 2023 में अपनी इस एसयूवी के कुल 9,318 यूनिट को सेल किया था।

Maruti Fronx

Maruti Fronx का पिछले महीने हुए सेल के हिसाब से स्थान पांचवा है। इसकी मई 2024 में 12,681 यूनिट्स की सेल हुई है। साल-दर-साल के हिसाब से इसकी सेल में 29 प्रतिशत की व्रिधि हुई है। इसकी बाजार में शुरूआती कीमत 7.51 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *