AutomobileIndia

Thar के चारों खाने चित्त करने आ गई Mahindra की तगड़ी 7 सीटर कार 1

Thar के चारों खाने चित्त करने आ गई Mahindra की तगड़ी 7 सीटर कार 1

महिंद्रा एंड महिंद्रा की Mahindra Bolero कार काफी प्रचलित और भरोसेमंद कार मानी जाती है क्योंकि यह कार मार्केट में पहले से मौजूद है और लोगो की चहिती कार बन चुकी है। लेकिन कंपनी अब 2024 में ब्रांड न्यू Mahindra Bolero को अपडेटेड वर्जन के साथ एक बार से पेश करने वाली है। पहले की तुलना में इस बार Mahindra Bolero में आपको बेहतरीन और एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। th एक 7 सीटर कार होगी जिसका मुकाबला सीधे थार से होने वाला है। अपडेटेड Mahindra Bolero में आपको क्या फीचर्स देखने को मिल सकते है और इसकी कीमत कितनी होगी आइये जान लेते है।

Mahindra Bolero फीचर्स

पहले की तुलना में Mahindra Bolero में आपको इस बार एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिल सकते है। कंपनी ने इस बार ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए है जो इस कार की ख़ास बात होने वाली है। इसमें आपको बड़ा केबिन और सुविधजनक सीट आदि मिलने वाले है। इस कार में आपको टचस्क्रीन इन्फोंमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, ऑडियो स्पीकर, क्रूज कंट्रोलर, ऑटोमेटिक क्लीमेंट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा और भी ढेर सारे फीचर्स इसमें आपको देखने को मिल जाएगे।

Mahindra Bolero इंजन और माइलेज

Mahindra Bolero में आपको दमदार इंजन मिलने वाला है। इसमें आपको 1।5 लिटर का डीजल इंजन मिल जायेगा जो काफी पावरफुल होने वाला है। इसके अलावा बात की जाए माइलेज के बारे में तो यह कार आपको 18 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। एक 7 सीटर कार में इतना अच्छा माइलेज इस कार में आपको देखने को मिल जाता है। इस वजह से आपकी काफी सारी बचत हो सकती है।

Mahindra Bolero कीमत

Mahindra Bolero कार की प्राइस के बारे में बात की जाए तो इस कार की शुरूआती कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है। इसके अलावा इसका टॉप मॉडल इससे ज्यादा कीमत का हो सकता है। यह कार लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला काफी सारी SUv से होने होने वाला है। लेकिन माना जा रहा है की थार के साथ इसकी टक्कर होने वाली है।

 

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply