1 दिन के लिए भिखारी बना लड़का, रोड पर घूम-घूमकर लोगों से मांगे पैसे, कमाई देख सब हुए हैरान!

The boy became a beggar for a day, roamed the streets asking for money from people, everyone was surprised to see his earnings!The boy became a beggar for a day, roamed the streets asking for money from people, everyone was surprised to see his earnings!

एक दौर था जब लोग भीख मांगने के काम को छोटा समझते थे, हेय दृष्टि से देखते थे और ठान लेते थे कि जीवन में भले ही छोटा-मोटा काम कर के पेट पाल लेंगे, पर भीख नहीं मांगेंगे. पर अब जमाना बदल गया है. सोशल मीडिया के इस दौर में लोग सिर्फ कंटेंट बनाने और वायरल होने के लिए भिखारी बनने को भी तैयार हैं. हाल ही में एक लड़के ने भी ऐसा ही किया. ये लड़का 1 दिन के लिए भिखारी (Man becomes beggar for 1 day) बन गया और दिनभर लोगों से घूम-घूमकर पैसे मांगे. अंत में उसकी कमाई देखकर हैरान हुए और कहने लगे कि उसने गरीबों की कमाई मार ली!

सुबहदीप पॉल (moosazindahai) एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर खुद को चैलेंज देते हुए वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने खुद को भिखारी बनने का चैलेंज दिया. वो एक दिन के लिए भिखारी बन गए. उन्होंने वीडियो की शुरुआत में कहा- आज मैं देखूंगा कि पूरे दिन भीख मांग के मैं अंत तक कितने पैसे जमा कर सकता हूं?

रोड पर भीख मांगने निकला लड़का
इसके बाद वो रोड पर भीख मांगने के लिए निकल गए. सबसे पहले वो भीड़भाड़ वाली सड़क पर पहुंचे और बाइक सवार से पैसे मांगने लगे. काफी देर सड़क पर इधर-उधर घूमने के बाद भी उसके हाथ कुछ नहीं लगा. तब वो रेलवे स्टेशन पहुंच गया. रुपये मिलने से ज्यादा लोगों की सलाह उसे मिलने लगी. लोग कहने लगे कि वो जवान लड़का है, हट्टा-कट्टा है, इसके बावजूद वो क्यों भीख मांग रहा है, उसे कुछ काम करना चाहिए. कुछ लोगों ने उसकी मदद की और उसे पैसे थमा दिये. अंत में शख्स ने बताया कि उसने 90 रुपये जुटा लिए हैं. फिर उसने वो रुपये एक असल की गरीब और बेघर महिला को दे दिए.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- गरीब के 90 रुपये भी छीन लिए! एक ने कहा कि शख्स सीवी में इस काम का एक्सपीरियंस जोड़ लेना चाहिए. एक ने कहा कि लड़के को किसी भिखारी गैंग ने क्यों नहीं पकड़ा, क्योंकि वो उनके इलाके में भीख मांग रहा था! एक ने कहा कि लड़के का कॉन्फिडेंस कमाल का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *