प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से शादी समारोह चल रहा था. तभी वहां अचानक से एक युवक आ धमका. दूल्हे को जान से मार डालने की धमकी देने लगा. कहने लगा कि ये शादी मत करो. जिससे तुम शादी कर रहे हो, वो मेरी गर्लफ्रेंड है. दुल्हन के ससुरालियों ने युवक को समझाया तो उनके साथ भी गाली-गलौज कर दी. फिर युवक को गेस्ट हाउस से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया.
दुल्हन बनी प्रेमिका की विदाई के बाद सनकी आशिक उसकी कार का पीछा करते हुए ससुराल जा पहुंचा. वहां भी उसने जमकर हंगामा किया. दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को प्रेमिका की एडिट कर अश्लील तस्वीरें भेज दीं. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
चमनगंज निवासी युवती ने बताया कि न्यू रोडवेज बस स्टैंड के सामने मुरादाबाद के दिव्यांश शर्मा से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. वह अक्सर अकेले मिलने का दबाव बनाता था. 23 दिसंबर को ईदगाह कैंट निवासी युवक से उसका निकाह हो रहा था. यह जानकारी दिव्यांश को हुई तो शादी समारोह में पहुंच गया. जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि शादी नहीं तोड़ी तो जान से मार देगा. हंगामा बढ़ने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो वह भाग निकला और रात भर बाहर छिपा रहा.
ये भी पढ़ें
दुल्हन की गाड़ी का पीछा किया
विदाई के दौरान गाड़ी का पीछा करते हुए युवती की ससुराल पहुंच गया. पति और ससुराल वालों को धमकी देने के साथ ही उसकी एडिट की हुई अश्लील तस्वीरों को व्हाट्सप पर भेजकर शादी तुड़वाने का प्रयास किया. सिरफिरे की हरकतों से तंग पीड़िता ने रविवार को चमनगंज थाने में आरोपी दिव्यांश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
शक की नजर से देख रहे ससुराल वाले
इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली है. दिव्यांश की हरकत से निकाह टूटने की नौबत आ गई है. युवती का कहना है कि ससुराल वाले उसे शक की नजर से देख रहे हैं. विदाई पर ससुराल पहुंच कर हंगामा करने के बाद ससुरालियों ने युवती के परिजनों को बुलाया, कई घंटे पंचायत हुई. पीड़िता ने मायके और ससुरालियों को समझाया है कि उसकी कुछ दिन आम बातचीत हुई है. इसके अतिरिक्त कुछ भी लेना-देना नहीं है. तस्वीरें आरोपी ने एडिट कर डाली हैं. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.