नई दिल्ली: प्यार करना और लिव-इन रिलेशनशिप में रहना फिर एक लड़की को महंगा पड़ गया। झारखंड के खूंटी में जब एक कुत्ते को मानव हाथ खाता देखा गया तो सनसनी फैल गई। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मामले का खुलासा हुआ।
घटना झारखंड के खूंटी की है जहां जरियागढ़ थाना क्षेत्र के भगवान पंज टोंगरी में प्रेमी के वेश में एक राक्षस ने प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मामले खुलासा कर दिया है। हत्या की वजह प्रेमी का दूसरी लड़की से संबंध बताया जा रहा है, जिसका प्रेमिका विरोध कर रही थी।
लड़की के 50 टुकड़े किए
लड़की अक्सर कहती थी कि जब दूसरी लड़की के साथ रह रहे हो तो मुझे मेरे घर छोड़ दो और मेरे पैसे भी लौटा दो। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि प्रेमी ने खौफनाक कदम उठा लिया। पहले उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, फिर उसके शव के करीब 50 टुकड़े करके जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने युवती का सिर, बाल और दो हाथ के साथ उसका आधार कार्ड और पासबुक बरामद कर लिया है, जबकि शरीर के अन्य हिस्से नहीं मिले हैं। पुलिस शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश कर रही है। आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जब आरोपी नरेश भेंगरा से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपनी प्रेमिका गांगी की हत्या कर दी है।
हत्या से पहले बनाए संबंध
नरेश भेंगरा और गांगी डेढ़ साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। जिसके बाद प्रेमिका गंगी काम के लिए तमिलनाडु चली गई और नरेश भी बेंगलुरु में मुर्गा काटने का काम करने लगा। बेंगलुरु में नरेश को दूसरी लड़की से प्यार हो गया और वह अपनी नई प्रेमिका के साथ वहीं रहने लगा।
इस दौरान नरेश एक बेटे का पिता भी बन गया। इसके बावजूद नरेश का अपनी पहली प्रेमिका गंगी के प्रति प्यार कम नहीं हुआ। वह गांगी को हटिया रेलवे स्टेशन ले गया और गांव में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान दोनों में दूसरी प्रेमिका को लेकर झगड़ा हुआ तो नरेश ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को कई टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दिया।