आकर्षक और टिकाऊ फर्निचर्स से अपने घर को संजोना कौन नहीं चाहता, लेकिन बजट कई लोगों की समस्या बन जाता है। ज्यादातर लोग ऑफर्स देख कर ऑनलाइन फर्निटर ओर्डर करते हैं, लेकिन कई बार सामान उम्मीद के मुताबिक नहीं आता और फिर निराशा होती है, लेकिन आज के इस लेख में हम दिल्ली के उन पांच बाजारों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जहां सस्ते दामों में बेहद आकर्षक फर्निचर आपको मिल सकते हैं।
अगर आप दिल्ली से हो या दिल्ली बराबर आते-जाते रहते हो तो अपको वहां के उन Furniture Market में भी जानना चाहिए, जहां कम कीमत में सामान मिल जाता है। अगर आपको नहीं पता कि दिल्ली के किन-किन बाजार में सस्ती फर्नीचर की सामान मिलती है तो यह लेख आगे पूरा पढ़िए। क्योंकि इस आर्टिकल में आगे हमने इसके बारे में सभी जानकारी दी है।
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
साउथ दिल्ली में स्थित यह मार्केट अपने सस्ते कपड़ों और एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है। आप पारंपरिक भारतीय परिधानों से लेकर पश्चिमी परिधानों और एक्सेसरीज़ तक कई प्रकार की शैलियाँ और ब्रांड पा सकते हैं। बाजार सप्ताह में सातों दिन खुला रहता है और यहां बार्गनिंग भी की जाती है। हम आपको बता दें कि यहां कमाल के फर्निचर्स भी मिलते हैं, जिनसे आप अपने घर को सजा सकते हैं।
जनपथ मार्केट
यह लोकप्रिय बाजार कनॉट प्लेस में स्थित है और सस्ती कीमतों और विभिन्न प्रकार के सामानों के लिए जाना जाता है। आप जनपथ पर कपड़े, सामान और उपहार, साथ ही पारंपरिक हस्तशिल्प और स्मृति चिन्ह के अलावा सुंदर फ्रिनचर मिलते हैं। बाजार सप्ताह में सातों दिन खुला रहता है और यहां भी आप बार्गेनिंग कर सकते हैं।
कीर्ति नगर मार्केट
इसे एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट कहा जाता है। यहां फर्नीचर थोक के भाव में मिलते हैं। थोक व्यापारी से आप कम कीमत में अच्छे-अच्छे फर्नीचर ले सकते हैं। यहां बेहद ही आकर्षक फर्निचर आपको देखने को मिलेंगे। ये फर्निचर टिकाऊ भी होंगे। सोमवार के अलावा हफ्ते के 6 दिन ये बाजार खुला रहता है।
अमर कॉलोनी मार्केट
इस मार्केट में आपको सेकेंड हैंड फर्नीचरआसानी से मिल जायेंगे, जिसके लिये आपको कीमत भी ज्यादा नहीं चुकानी पड़ेगी। अमर कॉलोनी मार्केट में कोलोनियल स्टाइल के फर्नीचर आसानी से मिल जायेंगे और आप दुकानदार से बार्गेनिंग भी कर सकते हैं।
पंचकुइयां बाजार
ये मार्केट भी फर्निचर की खरीददारी के लिये आदर्श है, जहां अच्छी क्वालिटी के और टिकाऊ फर्नीचर आसानी से मिल जायेंगे।
पहाड़गंज बाजार
घर को सजाने के लिये फर्निचर के साथ-साथ कुछ खूबसूरत पर्दे, बिस्तर की चद्दरें और कुशन कवर की जरूरत भी हौती है, जो आपको पहाड़गंज बाजार में आराम से सस्ते दामों में मिल जायेंगे।
सदर बाजार
दिल्ली का ये सदर बाजार पूरे देश में फेमस हैं। यहा कई विदेशी पर्यटकों को भी देखा जाता है। देश भर के व्यापारी यहां से थोक में सामान लेकर जाते हैं। इस बाजार में आपको हर रकम की वस्तु मिलेगी, लेकिन इस बाजार में आने के लिये आपको पास अच्छा खासा समय होना चाहिये।