जज्बाती होकर कर्मचारी ने दिया रिजाइन, रेजिग्नेशन में लिखी नौकरी पेशा वाले लोगों के दिल की बात

जज्बाती होकर कर्मचारी ने दिया रिजाइन, रेजिग्नेशन में लिखी नौकरी पेशा वाले लोगों के दिल की बात

वायरल रेजिग्नेशन लेटर Image Credit source: Social Media

किसी भी कंपनी में अपना एक प्रोटोकॉल होता है, जिसके तहत कर्मचारियों को काम करना पड़ता है. इसमें कोई जरूरी सूचना हो या आपको कोई जानकारी देनी हो, तो आपको ऑफिशियल मेल करके इसकी जानकारी देनी होती है. हालांकि कई बार ऐसे-ऐसे मेल देखने को मिल जाते हैं. जिसकी किसी ने उम्मीद भी ना हो! ऐसा ही एक इस्तीफा पत्र इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे देखने के बाद आप भी ये इस्तीफा बंदे ने ईमानदारी से दिया है.

कहा जाता है कि एक कर्मचारी अपनी कंपनी से उस समय रेजिग्नेशन देता है, जब उसके पास कोई अच्छी नौकरी का ऑफर हो, लेकिन इन दिनों एक अलग ही किस्सा देखने को मिला. जहां शख्स ने कंपनी को अपने रेजिग्नेशन में ऐसी बात बताई, जिसे नौकरी पेशा वाले लोग अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे. शख्स ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि मैंने पिछले दो सालों में कड़ी मेहनत की और लगन से अपने काम को किया, लेकिन बावजूद इसके मेरी सैलरी और करियर दोनों ही ठहर से गए हैं.

यहां देखिए पोस्ट

ऐसा इसलिए क्योंकि मेरी सैलरी यहां इतनी कम है कि अपना पसंदीदा मोबाइल फोन तक नहीं खरीद पा रहा हूं. यही कारण है कि मैंने कंपनी को छोड़ने का फैसला किया है. इस्तीफे के अंदर ऐसी-ऐसी बातें लिखी कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी. यही कारण है कि कई लोग इसे सच मान रहे हैं तो कई लोगों का ये कहना है कि ये मार्केंटिग का एक तरीका हो सकता है.

इस वीडियो को एक्स पर @merishabh_singh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 58 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ भाई ये मेल सच तो नहीं लग रहा है लेकिन इसमें जो बातें लिखी है उसे पढ़कर सच में मजा आ गया.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये रेजिग्नेशन देने का तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ इस बंदे ने दिल बात अपने रेजिग्नेशन में लिख दी है…पक्का कंपनी में काफी परेशान होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *