बकरी ने कोमोडो ड्रैगन को सिखाया सबक, ऐसे दी शिकारी को मात, वीडियो देखकर लोग दंग रह गए

बकरी ने कोमोडो ड्रैगन को सिखाया सबक, ऐसे दी शिकारी को मात, वीडियो देखकर लोग दंग रह गए

बकरी ने दी कोमोडो ड्रैगन की मात Image Credit source: Meta AI

जंगल में कब कौन सी कैसे हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहां कई बार सिक्का ऐसा घूमता है कि शिकार उल्टा शिकारी पर भारी पड़ जाता है. अगर सीधे शब्दों में कहे तो यहां जीत उसी के लिए संभव है जो सही वक्त पर सही चाल लगाकर अपने सामने वाले को धराशायी कर दे. इसके कई उदाहरण आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे.

यूं तो जंगल में कई तरह के शिकारी पाए जाते हैं, लेकिन एक शिकारी होता है जो अपने शिकार को एक झटके में पूरी तरीके से निगल जाता है. हम यहां बात कर रहे हैं कोमोडो ड्रैगन के बारे में, अब यूं तो इसके बारे में कई तरह की भ्रामक जानकारियां फैली हुई हैं. इंडोनेशिया में पाए जाने वाले जानवर हैं इनका केवल नाम ही ड्रैगन होता है, इनमें ड्रैगन जैसे गुण नहीं हैं. फिर भी ये दुनिया में छिपकली की सबसे बड़ी प्रजाति हैं. जो हिरण और बकरी जैसे शिकार को एक झटके में निगल जाता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है. वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां एक बकरी ने कोमोडो ड्रैगन को ही सबक सिखा दिया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोमोडो ड्रैगन अपने शिकार के फिराक में बकरी के पीछे पड़ा हुआ है. उसे देखते ही उसके मन में लालच आ जाता है और उसे किसी भी कीमत पर अपना शिकार बनाना चाहता था. हालांकि बकरी भी उससे बचने की हर संभव कोशिश करती है और उसके वार का प्रतिकार करती है और अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. कोमोडो ड्रैगन आखिरी तक बकरी के पीछे भागता है. हालांकि, बकरी इस बार अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाती है.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अफनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब! कुछ भी कहो यहां बकरी की जान बाल-बाल बची है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अगर ये बकरी को पकड़ लेता तो काम तमाम ही था इस बकरी का.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *