गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां गोरखपुर एम्स में एक सिक्योरिटी गार्ड ने एमबीबीएस छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
Gorakhpur AIIMS News: गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां गोरखपुर एम्स में एक सिक्योरिटी गार्ड ने एमबीबीएस छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. छात्रा के शोर मचाने पर अन्य छात्र जुटे, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड फरार हो गया था. इस घटना को लेकर आक्रोशित हुए छात्र धरने पर बैठ गए. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया और केस दर्ज कर मामले की जांच की बात कही.
आखिर घटना वाले दिन क्या हुआ था?
मिली जानकारी अनुसार, पीड़ित छात्रा करीब 9 बजे AIIMS के गेट नंबर-4 से हॉस्टल की ओर जा रही थी. वहां पिपराइच निवासी गार्ड खड़ा था. जैसे ही छात्रा आगे बढ़ी गार्ड ने पहले कमेंट किया. छात्रा के इग्नोर करने पर गार्ड ने पीछा करना शुरू कर दिया और आगे बढ़ने पर सुनसान जगह पर गार्ड ने हाथ पकड़ लिया. आरोप है कि गार्ड छात्रा को झाड़ियों में खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा और इस दौरान उसने जबरदस्ती की.
कैसे फरार हुआ गार्ड?
मगर छात्रा के शोर मचाने पर हॉस्टल के अंत छात्र मौके पर पहुंच गए. छात्रों ने आरोपी गार्ड को पकड़ लिया. तभी वहां अन्य गार्ड पहुंच गए. उन गार्डों ने आरोपी को छुड़ा कर भगा दिया. इसके बाद छात्र गोरखपुर एम्स गेट नंबर 4 के सामने धरने पर बैठ गए. इसकी सूचना पर छात्रों को मनाने के लिए एम्स के अधिकारी पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर आरोपी गार्ड को देर रात हिरासत में लिया और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, AIIMS प्रशासन ने कहा कि गार्ड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और जो भी दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा.
मामले पर पुलिस ने ये कहा
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, ‘गोरखपुर एम्स कॉलेज में कल एक घटना हुई. सूचना प्राप्त हुई कि एम्स में काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने एम्स की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज कर लिया और सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे की जो भी विधिक कार्रवाई होगी, की जाएगी.’