विधवा का युवक पर आया दिल और फिर दोनों डूब गए एक-दूसरे के इश्क में, आगे जो हुआ वह किसी ने सोचा नहीं होगा..

विधवा का युवक पर आया दिल और फिर दोनों डूब गए एक-दूसरे के इश्क में, आगे जो हुआ वह किसी ने सोचा नहीं होगा..

यूपी के मेरठ में एक विधवा महिला एक युवक के साथ प्यार के रिश्ते में आ जाते हैं. जिसके बाद दोनों बेपनाह इश्क में डूब जाते हैं. इतना ही नहीं दोनों प्यार में इतने अंधे हो जाते हैं की सारे रिश्तों की मर्यादा तक भूल जाते हैं.

आइए जानते हैं पूरा मामला.

दुनिया में सारे रिश्तों में मां और बेटे का रिश्ता अनमोल होता है. मां हमेशा अपने बच्चों से निस्वार्थ भावना से प्यार करती है. मां अपने बच्चों के लिए किसी से भी टकरा सकती है, इसलिए मां को सबसे बड़ा योद्धा कहा जाता है. मगर, यूपी के मेरठ में एक मां ही अपने बच्चों की सबसे बड़ी दुश्मन निकली. जिसने प्यार और बेटे में अपने प्यार को चुना. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, मेरठ में एक कलयुगी मां की शर्मानाक करतूत सामने आई है. बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. बेटे की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि मां का बॉयफ्रेंड ही निकला. कत्ल के बाद शव को फंदे से टांग दिया गया. पूरे घटना को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश भी की गई. लेकिन पुलिस पूछताछ में हकीकत पर से पर्दा उठ गया और बाद में पुलिस ने हत्यारे बॉयफ्रेंड और साजिश रचने वाली मां को गिरफ्तार कर लिया.

घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के मोहल्ला खटीकन की है. जहां नसरीन नाम की महिला के पति की 3 साल पहले मौत हो गई थी. नसरीन का 11 साल का बेटा साहिल और एक बेटी भी है. नसरीन के संबंध समीर नाम के एक शख्स के साथ हो गए थे. पिछले काफी समय से दोनों एक दूसरे के प्रेम प्रसंग में थे. एक दिन बेटे ने मां को उसके प्रेमी के साथ देख लिया और उसके बाद से साहिल दोनों के रिश्ते से नाराज था. बस यही नाराजगी उसके कत्ल की वजह बन गई.

मां ने अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रच डाली और मां के बॉयफ्रेंड समीर ने हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. हत्या के बाद शव को फांसी के फंदे से टांग दिया गया. पूरी घटना को आत्महत्या का रंग दे दिया गया. लेकिन पुलिस ने जब सबूत जुटाए तो हकीकत पर से पर्दा उठ गया. सुपुर्द-ए-खाक के बाद जब नसरीन से पूछताछ की गई, तो हकीकत सामने आ गई. फिर पुलिस ने समीर और नसरीन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *