बुर्के में छिपाकर कांड कर रही थी महिला, CCTV में कैद हुई हरकत, फिर जो हुआ…

बुर्के में छिपाकर कांड कर रही थी महिला, CCTV में कैद हुई हरकत, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली: सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल में हाईटेक चोरी के कई वीडियो सामने आते हैं। अब बुर्का पहनी एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बुर्के में सामान छिपा कर चोरी करती नजर आ रही है। वह महज 30 सेकंड में सुपर मार्केट से 4 लीटर से ज्यादा दूध के पैकेट चुरा लेती है। इंडोनेशिया में हुई इस घटना में बुर्का पहनी महिला इधर-उधर देखती है और फिर चुपके से दूध के पैकेट उठाकर सुपरमार्केट से बिना किसी शक के निकल जाती है। यह वीडियो इंडोनेशिया के जकार्ता का बताया जा रहा है।

बुर्के में छुपाया दूध

बुर्का पहनकर सुपरमार्केट में घुसने वाली महिला सामान खरीदने का नाटक करती है। पहले से प्लान करके आई महिला चेहरे पर मास्क लगाकर एक-दो चक्कर लगाती है। उसे लगता है कि कोई उसका चेहरा नहीं देख पा रहा है और वह जो चाहे कर सकती है। फिर वह पास में बैठी एक महिला की मदद से 30 सेकंड में चार लीटर दूध के पैकेट उठाती है और उन्हें अपने बुर्के में छिपा लेती है। वह अपना बुर्का ठीक करती हुई बाहर निकल जाती है।

सीसीटीवी में घटना कैद

महिला जिस तरह से चलती है, उससे किसी को शक नहीं होता कि उसने चोरी की है। वह किसी भी आम ग्राहक की तरह सुपरमार्केट में आती है और बिना कुछ खरीदे ऐसे चली जाती है जैसे उसे कोई सामान ही न मिला हो। लेकिन इस महिला को नहीं पता था कि सुपरमार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, या फिर उसे लगा होगा कि बुर्का और नकाब की वजह से कोई उसे पहचान नहीं पाएगा। महिला आसानी से दूध चुराकर चली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *