नई दिल्ली: मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने ससुरालियों समेत पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि दहेज में 40 लाख की कार की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने उसके प्राइवेट पार्ट पर गालियां लिखकर अश्लील वीडियो बना ली। इतना ही नहीं ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बात का विरोध करने पर पति व ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर उत्तराखंड निवासी पति व ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अश्लील वीडियो बनाया
पीड़िता का कहना है कि उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। ससुराल वाले युवती को शादी के कुछ दिन ताने देने लगे कि उनके बेटे को लग्जरी कार नहीं दी गई। इस पर पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता ने कार के लिए 60 लाख रुपये दिए थे। पीड़िता का आरोप है कि-रात में उसके प्राइवेट पार्ट पर उसके पति ने अपशब्द लिख दिए और वीडियो बना ली। इस बात का जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। एक दिन ससुर उसके कमरे में आ गए और उन्होंने दुष्कर्म की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने पीड़िता को मायके भेज दिया। जब काफी दिन तक कोई उसे लेने वापस नहीं गया तो पीड़िता अपने मायके वालों के साथ ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला।
दूसरी पत्नी बनाने का दबाव
इसके बाद पीड़िता ने 112 पर डायल कर इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो सभी आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले और पति 40 लाख रुपये की मांग पर अड़े और पति का कहना है कि तुम्हें मेरी दूसरी पत्नी बनकर रहना होगा। एसएसपी सतपाल अंतिल ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज के आदेश दिए। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीषा सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।