इस सुपरस्टार को देखने के लिए लगती थी लाइन, 70 से ज्यादा हुई थीं सर्जरी, मुस्लिम होकर भी कहलाए हनुमान भक्त

इस सुपरस्टार को देखने के लिए लगती थी लाइन, 70 से ज्यादा हुई थीं सर्जरी, मुस्लिम होकर भी कहलाए हनुमान भक्त (Himachali Khabar)  Sanjay Khan Birthday: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता निर्माता और निर्देशक संजय खान का जन्म 3 जनवरी 1941 को बेंगलुरु में हुआ था। उनका असली नाम शाह अब्बास खान है और वे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता फिरोज खान के छोटे भाई हैं। संजय खान ने 1964 में फिल्म ‘हकीकत’ से अपने करियर की शुरुआत की और देखते ही देखते फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बन गए। फिल्मों के अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी सफलता हासिल की है खासकर ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ और ‘जय हनुमान’ जैसे टीवी शो से।

बॉलीवुड में बनाई खास पहचान

संजय खान का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने मेला उपासना धुंध नागिन और चांदी सोना जैसी फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही 1977 में उन्होंने फिल्म निर्देशन में भी कदम रखा और चांदी सोना से प्रोडक्शन की शुरुआत की। संजय खान की बेटी सुजैन खान की शादी बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन से हुई थी लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है। उनके बेटे जायद खान ने भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है खास तौर पर फिल्म ‘मैं हूं ना’ में लक्ष्मण की भूमिका में।

रणवीर सिंह का ‘धुरंधर’ लुक हुआ लीक पगड़ी और दाढ़ी में आए नजर फैंस को याद आया ‘एनिमल’

करानी पड़ीं 73 सर्जरी

लेकिन संजय खान का जीवन सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रहा। 1990 में उन्होंने ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ नाम से एक टीवी सीरीज बनाई जिसमें उन्होंने अभिनय भी किया और निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली। इस सीरीज की शूटिंग के दौरान भयंकर आग लग गई थी जिससे संजय खान बुरी तरह जल गए। उनका शरीर 65 प्रतिशत तक जल गया और उन्हें 73 सर्जरी से गुजरना पड़ा। इस हादसे ने संजय की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया।

क्यों कहलाए हनुमान भक्त?

संजय खान की हनुमान भक्ति के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे अस्पताल में 13 महीने तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे तब एक हनुमान मंदिर के पुजारी ने उनके लिए प्रार्थना की थी। इसके बाद वे जयपुर के समोद पैलेस के पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां भगवान हनुमान के बारे में जानकारी ली। इस अनुभव के बाद संजय खान ने भगवान हनुमान पर एक टीवी शो ‘जय हनुमान’ भी बनाया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

आज भी शेयर करते हैं वो किस्सा

संजय खान का जीवन सिर्फ़ फ़िल्मों और टेलीविज़न तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि उनकी धार्मिक यात्रा और हनुमान जी के प्रति भक्ति ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। आज भी वे अपने जीवन के इस अनुभव को शेयर करते हैं और हनुमान जी की भक्ति के लिए खुद को समर्पित रखते हैं।

इन दो एक्टर्स से क्यों खौफ खाता है बॉलीवुड का ‘खलनायक’? खुद किया खुलासा वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *