Kangra Airport से मुंबई और अहमदाबाद के लिए होंगी सीधी उड़ानें, हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में लिए अहम फैसले

Hero Image

गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए अब मुंबई और अहमदाबाद से भी सीधी उड़ानें होंगी। इसके लिए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजीव भारद्वाज स्वयं 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र में मामला उठाएंगे। उपरोक्त मामले के अलावा सांसद कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण व इससे जुड़े अन्य मामलों को भी उठाएंगे।

धर्मशाला के कैबिनेट हाल में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में उक्त फैसला लिया गया है। पूर्व में हुई बैठक में बकायदा ये मामला उठाया गया था कि धर्मशाला में कौन से राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में साफ हुआ है कि साथ लगते पंजाब राज्य से सबसे ज्यादा पर्यटक धर्मशाला पहुंचते हैं जबकि महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों की संख्या भी अधिक है। यहां से करीब 80 प्रतिशत पर्यटक धर्मशाला पहुंचता है।

धर्मशाला, कांगड़ा रखा जाएगा एयरपोर्ट का नाम

वहीं, बैठक में हवाई अड्डे का नाम अब धर्मशाला कांगड़ा रखने का भी फैसला लिया गया है। हालांकि इस पर प्रदेश मंत्रिमंडल ही अपनी मुहर लगाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन को ये जिम्मेवारी सौंपी गई है कि वह इस संबंध में तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण कर मामला शिमला भेजे। साथ ही शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया भी अपने स्तर पर मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को उठाएंगे।

Leave a Reply