रात में किए गए ये 4 काम माने जाते हैं अशुभ, मिलते हैं बुरे परिणाम

These 4 things done at night are considered inauspicious and give bad results

नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के समय में कुछ कामों को करने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं। वास्तु शास्त्र में उन कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है, जिन्हें रात को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि रात के समय वर्जित कामों करने से व्यक्ति को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में चलिए वास्तु शास्त्र (Vastu Tips for Night) के अनुसार जानते हैं कि रात के समय में कौन-से काम नहीं करने चाहिए।

रात में नाखून काटना माना जाता है अशुभ
इसके अलावा रात के समय नाखून काटना अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के समय में नाखून काटने से साधक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती है। साथ ही मानसिक और आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है।

बनी रहेगी आर्थिक तंगी की समस्या
वास्तु जानकारों के अनुसार, सूर्यास्त होने के बाद घर में झाड़ू भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाने से धन की देवी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है, जिसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तंगी बनी रहती है।

इस बात का रखें खास ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गंदे बिस्तर पर सोने से व्यक्ति के मन में नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है। साथ ही जीवन में कई तरह की समस्या बनी रहती है। इसलिए सोने से पहले एक खास बात का ध्यान रखें कि बिस्तर गंदा न हो। ऐसा माना जाता है कि साफबिस्तर पर सोने से मानसिक शांति मिलती है। इसलिए अगर बिस्तर गंदा है, तो उसे दिन में ही साफ कर लें।

नकारात्मक ऊर्जा होगी उत्पन्न
कई लोग सोने से पहले किताब पढ़ते हैं और सोते समय किताब को तकिये के नीचे रख देते हैं, लेकिन इस तरह की गलती को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय तकिये के नीचे किताब रखने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और बुध ग्रह कमजोर होता है, जिसकी वजह से जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply