(Himachali Khabar) Ambani Family New Year 2025 Party: साल 2025 आ चुका है पूरी दुनिया ने इस खास मौके को बड़ी धूमधाम से मनाया है। बॉलीवुड सितारों ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया। इस बार शाहरुख खान और सलमान खान ने गुजरात के जामनगर में अंबानी परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं और पार्टी को और भी शानदार बना दिया।
अंबानी परिवार ने जामनगर में ग्रैंड पार्टी का किया आयोजन
View this post on Instagram
अंबानी परिवार ने इस खास मौके पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ पहुंचे। सलमान खान भी इस खास सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। यह न्यू ईयर अंबानी परिवार के लिए खास रहा क्योंकि शादी के बाद राधिका और अनंत का यह पहला न्यू ईयर था।
न्यू ईयर पर भंड होकर इधर-उधर घूम रही थी Mouni Roy! गिरी धड़ाम फिर… सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
पार्टी में कई बड़े सितारे हुए शामिल
Exclusive clip :-
MEGASTAR #SalmanKhan𓃵 meeting with Ambani family & piramal family#Sikandar #Salmankhan #SikandarTeaser #Ambani pic.twitter.com/0LSyXioSiV
— Sikandar 👑 (@TaufiqulT90790) December 31 2024
इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए जिनमें सुनिधि चौहान और कीकू शारदा जैसे कलाकार शामिल थे। सुनिधि ने जहां अपनी परफॉर्मेंस से पार्टी के माहौल को और भी रंगीन बना दिया वहीं कीकू ने अपने मजाकिया अंदाज से सभी को खूब हंसाया। इसके अलावा कनिका कपूर और विशाल-शेखर ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी जिसने पार्टी में और जोश भर दिया।
View this post on Instagram
इसके साथ ही जामनगर में रिलायंस रिफाइनरी की सिल्वर जुबली भी मनाई गई जिसमें कई सितारे शामिल हुए। अंबानी परिवार की इस ग्रैंड पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
नए साल के जश्न में डूबा था गांव टाइगर ने आकर मचाई तबाही 3 को किया घायल