टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिता सकता था ये गेंदबाज, रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा

 

टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिता सकता था ये गेंदबाज, रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा

Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्योंकि पिछले 10 साल बाद लगातार हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। भारतीय टीम एक दशक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा दावा किया है। रिकी पोटिंग ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान भी दिया है।

रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

हाल ही में रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें रिकी पोंटिंग ने कहा “मुझे हैरानी हुई कि शमी को सीरीज के बीच में भी ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया। यदि वह पूरी तरह फिट नहीं होते, तो भी कम ओवर डालकर वह एक अहम विकल्प बन सकते थे। भारतीय टीम में पहले से ही नितीश राणा जैसे ऑलराउंडर थे, और शमी को कम ओवर फेंकने का मौका मिलता तो वह भारत के लिए फर्क डाल सकते थे। अगर शमी, बुमराह और सिराज टीम में होते, तो परिणाम पूरी तरह अलग हो सकते थे। इन तीनों गेंदबाजों का होना भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।”

ऑस्ट्रेलिया ने जीती टेस्ट सीरीज

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत की थी जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कम बैक किया फिर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। चौथे टेस्ट मैच में फिर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया जिसके बाद आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया जीत नहीं दर्ज कर पाए जिस कारण आस्ट्रेलिया ने 3-1 से टेस्ट सीरीज को जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *