शाहरूख खान की ये फिल्म 29 सालों से चल रही हैं थियेटर में, हर दिन देखने के लिए लोग करते हैं हजारों टिकट बुक

ShahRukh Khan: शाहरुख खान को इंडस्ट्री का किंग कहा जाता है। एक्टर को इंडस्ट्री में काम करते हुए 32 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। बता दें […]
शाहरूख खान की ये फिल्म 29 सालों से चल रही हैं थियेटर में, हर दिन देखने के लिए लोग करते हैं हजारों टिकट बुक

ShahRukh Khan: शाहरुख खान को इंडस्ट्री का किंग कहा जाता है। एक्टर को इंडस्ट्री में काम करते हुए 32 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। बता दें कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म दीवाना से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और आज भर वो दुनिया भर के फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।

ब्लॉकबस्टर रही थी ShahRukh Khan की ये फिल्म

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) 

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की जिस ब्लॉकबस्टर फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हैं। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। दोनों की केमिस्ट्री को फिल्म में बहुत पसंद किया गया था। फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे। तुझे देखा तो ये जाना सनम गाना कुमार सानू और लता मंगेशकर ने गाया था और ललित पंडित ने इसे कंपोज किया और दिग्गज सॉन्ग राइटर आनंद बख्शी ने इस गाने के बोल लिखे थे। गाना को आए करीब 29 साल से ज्यादा का वक्त हो गया, लेकिन आज भी इसे लोग खूब सुनते हैं।

29 साल से ज्यादा थिएटर में लगी थी ShahRukh Khan की फिल्म

बता दें कि मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में आज भी शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे साल 1995 से लेकर आज तक थिएटर में चलती आ रही है। रोज डीडीएलजे का मैटिनी शो चलता है। इस फिल्म को 22 साल से लगातार लोग देखने आते हैं। इसे देखने यहां विदेशी लोग भी आते हैं। हालांकि इसे रोकने का फैसला कई बार किया गया, लेकिन हर बार इसकी स्क्रीनिंग जारी रही।

मुंबई सेंट्रल में स्थित सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल मराठा मंदिर में बाकी फिल्में भी दिखाई जाती हैं, लेकिन रोज सुबह 11:30 बजे केवल डीडीएलजे की स्क्रीनिंग होती है। शाहरुख खान (ShahRukh Khan) भी डीडीएलजे के 1000 वीक पूरे होने पर इस थिएटर में आकर अपने फैंस से मिले थे। हॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर देसाई के मुताबिक शो के दौरान हॉल करीब आधा भरा होता है, लेकिन वीकेंड में शो हाउसफुल जाता है।