इसको बोलते हैं शनि का साया चारों तरफ से आया! बंदे के साथ जो हुआ उसे आप भी देखें

सोशल मीडिया एक ऐसी नदी है जहां कंटेंट नाम का पानी कभी भी नम नहीं होता है। मौसम कोई सा भी सोशल मीडिया पर कंटेंट का बाढ़ हमेशा देखने को मिलता रहता है क्योंकि लोग सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं और उन्हीं सब में से कुछ कंटेंट वायरल भी हो जाते हैं। आप भी जब सोशल मीडिया स्क्रोल करते होंगे तो न जानें कितने सारे वीडियो और पोस्ट देखते होंगे और उन्हीं सब के बीच में कुछ यूनिक वायरल वीडियो भी दिखते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो बंदे एक जगह पर खड़े हैं और वो किसी के घर की तरफ देख रहे हैं। तभी एक स्कूटी वाला आता है और पीछे खड़े बंदे को स्कूटी से ठोक देता है। अभी वहां से वो पैर पकड़े पीछे गया ही था कि दूसरी तरफ से एक लड़की स्कूटी पर आती है और भी हल्की सी टक्कर मार देती है। अब ये उसे देखने मुड़ा ही था कि फिर से वो बंदा जिसने पहले ठोका था, वो फिर से उसे टक्कर मार देता है। भाई की किस्मत काफी खराब नजर आ रही है जिसे देखने के बाद लोगों ने भी खूब रिएक्ट किया है मगर पहले आप वीडियो देख लीजिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @sharma_k_deepak नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एक होती है किस्मत, एक खराब किस्मत और एक बहुत ही खराब किस्मत।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 29 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसको बोलते हैं शनि का साया चारों तरफ से आया। दूसरे यूडर ने लिखा- ये तो खराब किस्मत का अल्ट्रा प्रो मैक्स है। तीसरे यूजर ने लिखा- दिन खराब हो तो ऐसा ही होता है। एक और यूजर ने लिखा- ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

-

Leave a Reply