हिम तेंदुए ने गजब की फुर्ती से किया बकरी का शिकारImage Credit source: X/@belgeseIdunyasi/Unsplash
हिम तेंदुआ पहाड़ों का इतना शातिर शिकारी है कि लोग उसे ‘पहाड़ों का भूत’ भी कहकर बुलाते हैं. बड़ी खूंखार बिल्लियों के परिवार से ताल्लुक रखने वाला स्नो लेपर्ड हिमालय की पहाड़ियों में पाया जात है. इसी वजह से इसे हिम तेंदुआ भी कहते हैं. इंटरनेट पर इस खूंखार शातिर शिकारी के कई वीडियो हैं, जो दर्शकों को रोमांचिक कर देते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी गजब की फुर्ती देखकर लोग उसके मुरीद हो गए हैं.
कहते हैं कि इस ‘पहाड़ के भूत’ को शिकार करने से ग्रैविटी भी रोक नहीं पाती. हिम तेंदुआ ढलानों पर भी ऐसे रॉकेट की तरह भागता है कि पूछिए ही मत. भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के रिटायर्ड अधिकारी मोहन परगैन ने 6 जनवरी को एक्स पर स्नो लेपर्ड का एक अद्भुत वीडियो शेयर किया और लिखा- बेहद फुर्तीले और खूंखार हिम तेंदुए को शिकार को दबोचने के लिए 60 मीटर से अधिक लंबी छलांग लगाते हुए देखिए.
असल में इस क्लिप को @belgeseIdunyasi एक्स हैंडल से शेयर किया गया था, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. 37 सेकंड लंबी वीडियो क्लिप में आप देखेंगे कि हिम तेंदुआ घात लगाकर पहाड़ी बकरी (शापू) पर हमला बोल देता है. बकरी जान बचाने के लिए भागती है, लेकिन खड़ी ढलान होने बावजूद स्नो लेपर्ड हवा में 60 मीटर लंबी छलांग लगाते हुए बकरी को दबोच लेता है. चौंकाने वाली बात ये है कि पहाड़ी से गिरने के दौरान चट्टानों से टकराने के बाद भी हिम तेंदुआ शापू को नहीं छोड़ता. यूं कहें कि ग्रैविटी भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती है. ये भी देखें: इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं सुसाइड! वायरल हुआ बकरी का शॉकिंग Video
अब देखिए, पहाड़ी बकरी को दबोचते हिम तेंदुए का वीडियो
Jump for Survival:
See this agile and enterprising Snow Leopard taking a jump of more than 60 meters to catch the prey. pic.twitter.com/vsLYhzE5l1— Mohan Pargaien IFS🇮🇳 (@pargaien) January 6, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया, हैरतअंगेज है ये जानवर. चट्टानों से टकराने पर भी हड्डियां नहीं चटकती. यह वाकई में हिमालय का खूंखार शिकारी है. दूसरे यूजर ने लिखा, मैं तो यह सोचकर हैरान हूं कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी तेंदुए को कुछ नहीं हुआ. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, प्रकृति अक्सर चौंकती रहती है.ये भी देखें:ओडिशा के लड़के से शादी कर कितनी बदल गई अमेरिकी लड़की की जिंदगी, Video शेयर कर बताया हाल