भारत का ये स्कूल है सबसे महंगा, जहां पढ़ने के लिए खर्च करने पड़ते हैं लाखो रुपये, जानिए उन स्कूलों के नाम

बदलते वक्त के साथ साथ लोंगो का एडुकेशन को लेकर नजरिया भी बदल गया है। आज कल ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों की एडुकेशन पर ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने को तैयार रहते हैं। इसी आदत का फायदा उठाकर कुछ स्कूल्स ने खुद को प्रीमियम स्कूल्स बना लिया हैं जिससे ये बहुत महेंगे हो गए हैं।

Most Expensive Schools Of India

आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे स्कूल्स के बारे में बताएंगे जो पढ़ाई में तो अच्छे हैं ही लेकिन इनकी फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इन स्कूल्स में बच्चे विदेशों से भी पढ़ने आते हैं पर इनकी फीस एक आम आदमी की सैलरी से कही ज्यादा है। तो आइए जानते हैं उन स्कूल्स के नाम जिसकी फीस सुनकर सबके होश उड़ जाते हैं।

1. वुडस्टॉक स्कूल – मसूरी

वुडस्टॉक स्कूल मसूरी में मौजूद हैं। यह काफी पुराना स्कूल हैं जो आज़ादी के बाद से ही चल रहा है। यह स्कूल कम से कम 250 एकर की ज़मीन पर बना हुआ है। इस स्कूल की स्थापना 1854 में की गई थी। इस स्कूल की सालाना फीस कम से कम 15-17 लाख रुपए हैं। इसके अलावा एडमिशन के दौरान 6 लाख रुपए अलग से लिए जाते हैं।

2. दूंन स्कूल – देहरादून

देहरादून का दूंन स्कूल, भारत का सबसे मेहेंगा स्कूल हैं। यह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं। यह स्कूल सिर्फ लड़को के लिए है और उनका एकमात्र बोर्डिंग स्कूल हैं। इसकी स्थापना 1935 में हुई थी। भारती बच्चों के लिए इस स्कूल की फीस 12,81,000 रुपए हैं और वही विदेशी बच्चों के लिए इसकी फीस 14,00,000 रुपए हैं।

3. सिंधिया स्कूल – ग्वालियर

इस स्कूल की स्थापना 1897 में स्वर्गीय महाराजा माधो राव सिंधिया द्वारा की गई थी। यह स्कूल ग्वालियर के शानदार ऐतिहासिक किले में स्थित हैं। ये भी केवल लड़को के लिए ही हैं और यहा का एकमात्र बोर्डिंग स्कूल हैं। इस स्कूल की एक साल की फीस कम से कम 12 लाख रुपए हैं।

4. इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल – मुंबई

इस स्कूल की गिनती भी भारत के सबसे महेंगे स्कूलों में कई जाती हैं। महाराष्ट्र के मुम्बई शहर के जुहू में स्थित इस स्कूल की स्थापना 2004 में कई गयी थी। इस स्कूल की साल भर की फीस 9,99,000 रुपए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *