MOS यूटिलिटी के शेयर में निवेश करने वाले नागरिकों को एक साल में ही तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है।
शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक MOS Utility Multibagger Stock में निवेश कर के शानदार लाभ प्राप्त कर सकते हैं, अब यह कंपनी जल्दी ही सोलर बिजनेस शुरू करने वाली है, ऐसे में कंपनी के शेयर में अधिक उछाल देखा जा सकता है। MOS यूटिलिटी एक फिनटेक कंपनी है, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा इन्हें सोलर बिजनेस शुरू करने की मजबूरी दे दी गई है।
Multibagger Stock: MOS Utility Ltd.
मोस यूटिलिटी द्वारा बिजनेस और इंडिविजुअल्स को अनेक प्रकार की फिनटेक यूनिफाइड ओपन API एवं यूटिलिटी पेमेंट सॉल्यूशन सर्विसेज प्रदान की जाती है। MOS Utility Ltd. का शेयर आज 5 अगस्त को 211 रुपये पर खुला है, यह स्टॉक NSE पर है। कंपनी ने अपने निवेशकों को एक साल में ही 280% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
MOS Utility का प्लान
कंपनी द्वारा कुछ नए बिजनेस शुरू किए जाने का प्लान है, कंपनी भारत सहित विदेशों में सभी प्रकार के सोलर पैनल, सेल, बैटरी, गैजेट, जनरेटर, चार्जर, अन्य सभी प्रकार के कंपोनेन्ट और पार्ट्स का बिजनेस शुरू करेगी। ऐसे में इनका निर्माण, खरीद, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट आदि भी कंपनी द्वारा ही किया जाएगा। कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी MOS लॉगकनेक्ट Pvt. Ltd. को इंडिया पोस्ट से मास्टर फ्रेंचाइजी लाइसेंस प्राप्त हुआ है। ऐसे में कंपनी द्वारा अपनी सर्विस ऑफरिंग का विस्तार किया जाएगा।
कंपनी के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर का बयान
MOS Utility Ltd. के को-फाउंडर और डाइरेक्टर चिराग शाह ने पार्टनरशिप की जानकारी दी है, उनके द्वारा बताया गया है कि भारतीय डाक के साथ में हुए एग्रीमेंट से मजबूत ऑपरेशन कैपेबिलिटी, एक्सिलेन्स के प्रति कमिटमेंट और एक्सेशनल सर्विसेज प्रदान करने का कार्य मजबूती से किया जाएगा। ऐसे में कस्टमर बेस में वृद्धि होने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। ऐसे में कंपनी और अधिक सक्षम और मजबूत होगी।
Multibagger Stock ने दिया 280% का रिटर्न
MOS Utility Ltd कंपनी 18 अप्रैल 2023 को NSE/SME पर लिस्ट हुई थी। एक साल में ही कंपनी ने अपने निवेशकों के निवेश को 4 गुना कर दिया है। शुरुआत में इस शेयर की कीमत 76 रुपये थी, इनका शेयर SME के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया था। कंपनी द्वारा आज की तारीख में अपने निवेशकों को 280% का रिटर्न दिया गया है।
नोट: मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करने से पूर्व अधिक से अधिक रिसर्च करें, शेयर बाजार जोखिमों के अधिक है, शेयर एक्सपर्ट की सहायता से निवेश करें।