सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं और उनकी कई फिल्मों को उनके प्रशंसकों ने कई बार देखा है, लेकिन एक फिल्म ऐसी है जिसका प्रसारण बाकी फिल्मों से ज्यादा होता है। जाहिर तौर पर अब तक आपने उस फिल्म के नाम का अनुमान लगा लिया होगा।
जी हां, ये फिल्म सूर्यवंशम है, जो सेट मैक्स पर नियमित रूप से प्रसारित होती रहती है। फिल्म की भारी मांग के कारण, चैनल के अधिकारी इसे अक्सर चलाते हैं। फिल्म कई पॉप संस्कृति संदर्भों में भी छाई हुई है। फिल्म के कंटेंट को लेकर ढेरों मीम्स बने हैं।
गुस्साये व्यक्ति ने लिखी चिट्ठी
वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो बार-बार एक ही फिल्म का प्रसारण देख कर तंग आ गये हैं और ऐसे ही एक आदमी के सब्र का बांध टूट गया और उसने उसने अपने मन में भरे गुस्से को व्यक्त करते हुए चैनल को एक चिट्ठी तक लिख दी है।
ये चिट्ठी शुद्ध हिंदी में लिखी गयी है। पत्र में लिखा गया है
“सविनय निवेदन है कि आपके चैनल को सूर्यवंशम फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है, आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार (राधा, गौरी व अन्य) को अच्छे से जान चुके हैं, हम लोगों को सूर्यवंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख देख कंठस्त हो चुकी है”।
इसके साथ ही इस व्यक्ति ने चैनल से कुछ मजेदार सवाल भी किये हैं। उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा है
“मै आपके चैनल से ये जानना चाहता हूं कि आपका चैनल अब तक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है“?
“भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जायेगा“?
“यदि हमारी मानसिक स्थिति पे इसका विपरीत असर (पागलपन) आता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा“?
कृपया सूचना देने का कष्ट करें।
शख्स द्वारा लिखी गयी इस चिट्ठी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो पर कई लोगों में मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। जो लोग इस मूवी को बार-बार देखने से परेशान हो चुके हैं वो भी चिट्ठी लेने वालों की बात पर सहमती जताई है।