इस सोलर कंपनी के शेयर में आया भारी उछाल, निवेशकों की मची भीड़, आइए जानते हैं इस कंपनी की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में।
Solar Power: देश में सौर ऊर्जा क्षेत्र में कई कम्पनियाँ जुड़ी हुई है जो सोलर उपकरणों का निर्माण करती हैं। इन्हीं में से एक Solex Energy कंपनी है जो सौर ऊर्जा से सम्बंधित कई काम करती है। बीते कुछ दिनों में कंपनी के शेयर में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है इसका प्रमुख कारण कंपनी को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बहुत बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक की मांग बढ़ती जा रही जिसमें निवेशक खूब निवेश कर रहें हैं। इस बढ़ोतरी को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में यह कंपनी अपने कारोबार में तगड़ा विस्तार करने वाली है।
यह भी पढ़ें- सोलर कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान, रेट पहुंचा 115 रुपये से 230 पार
Solex Energy क्या है?
Solex Energy एक भारतीय कंपनी है जो कि फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल का निर्माण करती है। भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में यह कंपनी अपनी अग्रणी भूमिका निभाने में अपना सफलतापूर्वक कार्य करने पर लगी है। कंपनीएलईडी स्ट्रीट लाइट, सौर जल पंप , सौर वाटर हीटर तथा रूफटॉप सिस्टम तथा सौर ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण करती है।
आपको बता दें सोलैक्स एनर्जी का बाजार पूंजीकरण 1,201.80 करोड़ रूपए है। अभी के समय में कंपनी के एक शेयर की कीमत करीबन 1,502.25 है। शेयर का 52 वीक के दौरान अधिकतम मूल्य 1,693.95 रूपए तथा न्यूनतम मूल्य 415 रूपए रहा है। पिछले तीन साल की जानकारी दें तो कंपनी के शेयर में 2845.59 प्रतिशत, एक साल में 117.64 प्रतिशत तथा तीन महीने में 28.62 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
सोलैक्स एनर्जी को मिला बड़ा आर्डर
सोलैक्स एनर्जी सौर ऊर्जा क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत बना रही है। यह कंपनी उच्च गुणवत्ता एवं समय पर अपने ऑर्डर को पूरा करने में सक्षम है इसलिए कंपनी को लगातार कई नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। हाल ही में, कंपनी को एपीआर इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 1,217 किलोवाट का सौर रूफ माउन्ट पावर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिला है इसके लिए कंपनी को 3,53,16,123 रूपए मिले हैं।
यह भी पढ़ें- पावर शेयर जाएगा 40 रुपये पार, निवेशकों को मिलेगा तगड़ा लाभ
कंपनी के कारोबार में हुई शानदार बढ़ोतरी
सोलेक्स एनर्जी द्वारा वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के परिणाम जारी किए जिसमें कंपनी ने 273 करोड़ रूपए का धन प्राप्त किया है। इस तिमाही कंपनी के परिचालन का लाभ 20 करोड़ रूपए तथा शुद्ध लाभ 8 करोड़ रूपए दर्ज किया गया है। अगर कंपनी की वार्षिक जानकारी दें तो इसने लगभग 366 करोड़ रूपए की आय प्राप्त की है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 161 करोड़ रूपए से ज्यादा होता है। इस वर्ष कंपनी का परिचालन 28 करोड़ रूपए तथा शुद्ध लाभ 9 करोड़ रूपए दर्ज किया गया है।