(Himachali Khabar) Aashka Goradia Net Worth: आशका गोराडिया जो कभी भारतीय टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री थीं आज एक सफल बिजनेसवुमन बन चुकी हैं। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर अपना रुख बिजनेस की ओर मोड़ा और अब उनकी कंपनी की कीमत 1300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुकी है। आशका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2002 में ‘अचानक 37 साल बाद’ शो से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान शो ‘कुसुम’ से मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई प्रमुख शोज जैसे ‘जेट सेट गो’ ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ ‘खतरों के खिलाड़ी 4’ ‘बिग बॉस 6’ ‘नच बलिए 8’ और ‘किचन चैंपियन 5’ में काम किया है।
एक्टिंग छोड़ बिजनेस की दुनिया में रखा कदम
लेकिन 2021 में आशका ने एक्टिंग को छोड़कर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। 2020 में उन्होंने अपने दोस्तों आशुतोष वलानी और प्रियांक शाह के साथ मिलकर ‘रेनी कॉस्मेटिक्स’ नामक कंपनी लॉन्च की। इस कंपनी ने तेजी से सफलता हासिल की और कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स पेश किए। इसके अलावा आशका और उनके पति गोवा में एक योग स्टूडियो के भी मालिक हैं।
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य
करोड़ों में है नेटवर्थ
आशका की कंपनी ने शानदार सफलता पाई है जिससे उनकी कुल संपत्ति में भारी वृद्धि हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कंपनी की नेट वर्थ अब 1200-1300 करोड़ रुपये के आसपास है। आशका की व्यक्तिगत जिंदगी भी काफी रोमांचक रही है। वे कई रिलेशनशिप में रह चुकी हैं लेकिन 2017 में अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की। अब दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं।
पहले गैंगरेप के आरोपी से किया प्यार फिर हिंदू से रचाई शादी जब पहुंची संसद तो जारी हो गया फतवा