CM सुक्खू को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, CM की सुरक्षा बढ़ी, ई-मेल की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी साइबर सेल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मानव बम हमले की धमकी मिलने के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। यह धमकी जिला उपायुक्त शिमला की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले कार्यक्रम को निशाना बनाने की बात कही गई थी।

धमकी भरे ई-मेल की सूचना मिलते ही प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल कड़ा कर दिया गया।


🔴 CM सुक्खू को उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद सदर थाना शिमला में FIR दर्ज, जांच तेज

मिली जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा ई-मेल एक अज्ञात ई-मेल आईडी से भेजा गया था। जिला उपायुक्त कार्यालय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शिमला को सौंपा। इसके बाद सदर थाना शिमला में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने केस दर्ज करते ही जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।


🔴 गणतंत्र दिवस से पहले शिमला में कड़ी सुरक्षा, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह ई-मेल दहशत फैलाने की मंशा से भेजा गया प्रतीत हो रहा है। बावजूद इसके, किसी भी संभावित खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।

26 जनवरी को शिमला में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियों की तैनाती की जा रही है। पूरे शहर में सुरक्षा चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है।


🔴 CM सुक्खू को धमकी भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी साइबर सेल, पुलिस ने जनता से की अपील

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि धमकी के पीछे कोई संगठित साजिश है या फिर किसी शरारती तत्व का काम।

पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। अधिकारियों ने साफ कहा है कि गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरी गरिमा, शांति और सुरक्षा के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply