यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में आपस में भिड गये तीन कैंटर, 3 चालकों की मौत

यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में आपस में भिड गये तीन कैंटर, 3 चालकों की मौतयमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में आपस में भिड गये तीन कैंटर, 3 चालकों की मौत

हाथरस। यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 142 के निकट घने कोहरे के कारण तीन कैंटर आपस में भिड़ गए। इसमें तीनों वाहनों के चालकों की मृत्यु हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार आगरा में चल रहा है।

हादसा सादाबाद क्षेत्र में गांव मिढावली के पास हुआ। नोएडा से आगरा की ओर एक कैंटर दूसरे खराब कैंटर को जंजीर से खींचकर ले जा रहा था। माइलस्टोन 142 पर जंजीर टूट गई। दोनों कैंटरों के चालक उसे सही कर रहे थे। कोहरा होने के कारण पीछे से आ रहा तीसरा कैंटर उनसे टकरा गया। हादसे में तीनों के चालक राहुल, रंजीत एवं तरुण की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों के नाम
मृतकों के नाम राहुल उर्फ बोबी पुत्र निवासी फरीदाबाद, रंजीत पुत्र विकास नगला उम्मेद हाथरस गेट और तरूण निवासी किरावली आगरा बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *