My job alarm – (Vande Bharat Ticket Cancellation Charges) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को भारत में काफी लोकप्रियता मिली है। यह ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन हैं। बता दें कि रेलवे के आंकडों के अनुसार, पूरे देश में अभी कुल 108 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 54 अलग अलग रूट पर चल रही हैं। जल्द ही यात्रियों को स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी सुविधा मिलने वाली हैं। फिलहाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को दो क्लास उपलब्ध कराई (ticket cancellation charges) जा रही हैं, जिसमें एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास शामिल हैं। लेकिन इस ट्रेन का किराया नॉर्मल ट्रेन से ज्यादा हैं। अगर किन्हीं हालातो के कारण यात्रियों को अपनी टिकट कैंसिल करवानी पड जाए तो आखिर आपको रिफंड में कितना पैसा मिलता हैं? आइए जानते हैं इस आर्टिकल में पुरी जानकारी –
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की प्रीमियम ट्रेनों की लिस्ट में अभी सबसे ऊपर है। वंदे भारत में फिलहाल यात्रियों के लिए अभी दो क्लास- एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव (vande bharat expess) क्लास में यात्रा करने का विकल्प उपलब्ध है। इसी के चलते ट्रेन की क्लास के अनुसार इसका किराया भी अलग अलग होता हैं। अगर आप किसी वजह से टिकट कैंसिल करवानी पड जाए तो बता दें कि आपको आपके टिकट के पूरे पैसे वापस नहीं करता है, रेलवे आपसे कुछ कैंसिलेशन चार्ज वसूलता है।
दिल्ली से वाराणसी तक का किराया –
अगर रेलवे द्वारा काटे गए चार्ज के नियम को डिटेल से समझना हैं तो माने कि वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार में नई दिल्ली से वाराणसी तक का किराया 1805 रुपये है (vande bharat express train) जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने के लिए आपको 3355 रुपये खर्च करने होंगे। बताते चलें कि ये टिकट का बेस प्राइस है। इसके अलावा, आपको रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी भी अलग से चुकाना होगा। लेकिन टिकट कैंसिलेशन का नियम इससे अलग हैं जानिए आगे-
वंदे भारत में कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज –
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टिकट कैंसिलेशन के भी कुछ नियम बनाए हैं। बता दें कि भारतीय रेल, बुक की गई टिकट को कैंसिल करने पर कैंसिलेशन चार्ज वसूलता है। जी हां, अगर आप अपना टिकट ट्रेन के रवाना होने से 48 घंटे पहले कैंसिल करते हैं तो हर (vande bharat cancellation charges) यात्री की एक तय राशि चार्ज के तौर पर काट ली जाती हैं। इसके अलावा एसी फर्स्ट क्लास / एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए कैंसिलेशन चार्ज 240 रुपये है. लेकिन यदि आप अपने टिकट को ट्रेन के रवाना होने से 12 से 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं तो किराये का 25 प्रतिशत काट लिया जाएगा। इसके अलावा मिनिमम कैंसिलेशन चार्ज भी देना होगा।
वापस नहीं मिलता जीएसटी का पैसा –
टिकट कैंसिल कराते समय आपको रिजर्वेशन चार्ज और जीएसटी के पैसे वापस नहीं किए जाते हैं। टिकट कैंसिल कराने पर आपको टिकट के बेस प्राइस से कैंसिलेशन चार्ज काटकर बाकी का पैसा रिफंड कर दिया जाता है। बताते चलें कि भारतीय रेल थर्ड क्लास एसी (indian railways cancellation charges) टिकट पर भी 180 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूल करता है। स्लीपर क्लास की टिकट कैंसिल कराने पर 120 रुपये और जनरल क्लास की टिकट कैंसिल कराने पर 60 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाता है।