कर्ज लेकर खेला जुआ, हारने के बाद रच डाली खुद के अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा झूठी कहानी

कर्ज लेकर खेला जुआ, हारने के बाद रच डाली खुद के अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा झूठी कहानी

मामले की जांच करती पुलिस (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जुए मे मोटी रकम हारने के बाद एक सब्जी बेचने वाले ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बना डाली. इससे उसके घर वाले परेशान हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. हालांकि शिकायत को देखते ही पुलिस को सब्जी विक्रेता पर शक हो गया और पुलिस ने थोड़ी ही देर की जांच में उसकी साजिश का खुलासा कर दिया.

मामला हरदोई के माधोगंज कस्बे का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाला गुलशेर सब्जी विक्रेता है. इसके अलावा वह मौका मिलते ही जुआ खेलने लगता है. चार जनवरी को उसने पुलिस में शिकायत दी कि उसे सफेद रंग की बोलेरो में सवार पांच लोगों ने अगवा कर लिया था. बदमाशों ने उसे बेहोश कर उसके पास से 62 हजार रुपये भी लूट लिए और फिर कुछ दूर तक गाड़ी में घुमाने के बाद सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए.

पुलिस की जांच में खुलासा

इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई. हालांकि गुलशेर के बयान पर पहले ही पुलिस को शक हो गया था, इसलिए पुलिस ने उसके ऊपर भी नजर रखनी शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि गुलशेर का अपहरण हुआ ही नहीं था. बल्कि वह 62 हजार रुपये जुए में हार गया था और घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने झूठी कहानी बना दी. पुलिस की जांच में पता चला कि जुए में लत की वजह से वह पहले से कर्ज में डूबा हुआ था.

यूट्यूब से लिया आइडिया

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि गुलशेर ने यूट्यूब पर अपहरण और लूट की घटनाओं के बारे में वीडियो देखे थे और उसी से प्रेरित होकर उसने यह झूठी कहानी रची.पुलिस ने गुलशेर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह और थाना अध्यक्ष केके यादव ने पूरी जांच की. जिसमें यह साबित हुआ कि गुलशेर ने पुलिस का समय बर्बाद किया. अब पुलिस उसे कड़ी सजा देने के लिए आगे की कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *