Toyota ने चली नई चाल, लॉन्च की धांसू MPV का लिमिटेड एडिशन, मर्सिडीज से ज्यादा मिलेगी फीचर्स, जानिए कीमत

Toyota ने भारत में अपनी फ्लैगशिप MPV Hycross GX Limited Edition को लॉन्च कर दी है। इस कार में कंपनी ने कई ऐसी जबरदस्त फीचर्स दी है। इस वजह से लोग बहुत ज्यादा इस कार को पसंद करने वाले हैं।

Toyota ने चली नई चाल, लॉन्च की धांसू MPV का लिमिटेड एडिशन, मर्सिडीज से ज्यादा मिलेगी फीचर्स, जानिए कीमत

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition को बहुत ही किफायती प्राइस पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस कार की फ्रंट ग्रील पर क्रोम गार्निश और फ्रंट तथा रियर दोनों बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किल्ड प्लेट का उपयोग किया है। यह कार दिखने में जीएस वेरिएंट की तरह लगता है।

Toyota Innova Hycross GX की फीचर्स

जीएक्स लिमिटेड एडिशन ट्रिम पर आधारित इस लिमिटेड एडिशन MPV की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है। कंपनी ने इस कार को 7 और 8 सीटर दोनों कंफीग्रेशन के साथ मार्केट में उतारा है।

यदि इस वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट ग्रील पर क्रॉस गार्निश और फ्रंट तथा रियर दोनों बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किल्ड प्लेट लगाया गया है। इस वजह से देखने में इसका लुक जीएक्स वेरिएंट की तरह लग रहा है।

Toyota Innova Hycross GX कार के इंटीरियर पार्ट की बात करें तो, इसके अंदर सॉफ्ट टच चेस्टनट ब्राउन फिनिश डैशबोर्ड और डोर ड्रीम्स स्टैंडर्ड तौर पर लगाया गया है। इसके अलावा ब्लैक और ब्राउन डुअल टोन सीट अपहॉलस्ट्री तथा पावर विंडो कंट्रोल के चारों तरफ फॉक्स वुड ड्रीम मानक तौर पर लगाए गए हैं।

Toyota Innova Hycross GX की इंजन

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition वेरिएंट 2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। यह इंजन 172bhp का अधिकतम पावर तथा 205 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

कंपनी इस वेरिएंट के साथ CVT गियरबॉक्स यूनिट दी है। इस एमपीवी को स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन में भी पेश किया गया है। यह एमपीवी मोनोकोक पर आधारित है तथा फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

Toyota Innova Hycross GX की इंजन

यदि Toyota Innova Hycross GX Limited Edition इंजन के माइलेज की बात करें तो यह एमपीवी 16.13Kmpl तथा हाइब्रिड वेरिएंट में 23.5 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

इसकी अलावा इसकी फीचर्स और लुक्स बहुत ही शानदार है। कंपनी ने Innova Hycross GX में 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटीलेटर फ्रंट सीट दिया गया है।

वहीं, सेफ्टी को ध्यान में रखतें 6 एयर बैग, इबिडी के साथ एवीएस, वाहन स्थिरता नियंत्रण, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट तथा रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *