IndiaTechnology

Toyota Corolla Cross: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट जानें

दोस्तों भारतीय सड़कों पर धूम मचाने के लिए एक और धांसू SUV आने वाली है – जी हाँ दोस्तों 2024 Toyota Corolla Cross! हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च हुई ये कार भारत में कब आएगी, इसको लेकर चर्चाएं सुरु हो चूका हैं. चलिए, आज हम आपको 2024 Toyota Corolla Cross के बारे में सारी जानकारी देते हैं.

दो शानदार इंजन विकल्प 

2024 Toyota Corolla Cross दो शानदार इंजन विकल्पों के साथ आने वाली है. पहला है 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 140 PS की पावर और 177 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज के मामले में ये 15.4 kmpl का दावा करती है और इसमें आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला Super CVT-i ट्रांसमिशन मिलेगा.

दूसरा इंजन ऑप्शन है हाइब्रिड. ये भी 1.8 लीटर का ही इंजन है, लेकिन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर ये 98 PS की पावर और 163 Nm का टॉर्क देता है. माइलेज के मामले में ये पेट्रोल वर्जन से कहीं आगे निकल जाती है और पूरे 24 kmpl का दावा करती है. हाइब्रिड वर्जन में आपको इलेक्ट्रिक CVT ट्रांसमिशन मिलेगा.

शानदार डिजाइन और रोड प्रजेंस  

2024 Toyota Corolla Cross की सबसे बड़ी खासियत है इसका शानदार डिजाइन. टोयोटा ने इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जिससे ये बेहद आकर्षक लगती है. सबसे बड़ा बदलाव सामने की ग्रिल में किया गया है. नई ग्रिल पहले से ज्यादा बड़ी है और हेडलैंप्स भी नए डिजाइन के साथ आते हैं.

पीछे वाले हिस्से में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जैसे कि टेललाइट्स का डिजाइन और ग्रिल के बीच में एक क्रॉस का एडिशन. कुल मिलाकर, ये कार सड़क पर जबरदस्त रोड प्रजेंस रखती है.

भारत में लॉन्च होने पर Toyota Corolla Cross का मुकाबला सीधे तौर पर Jeep Compass, Hyundai Tucson और Skoda Karoq जैसी गाड़ियों से होगा. ये सभी गाड़ियां अपने आप में काफी दमदार हैं, तो Corolla Cross को भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

कीमत  

अभी तक टोयोटा ने भारत में 2024 Corolla Cross की लॉन्च डेट या कीमत की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, अनुमानों के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 23.80 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply