Traffic Challan: पेट्रोल भराने जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान, पेट्रोल पंप पर इन लोगों का कट रहा है धड़ाधड़ चालान

 

Traffic Challan: पेट्रोल भराने जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान, पेट्रोल पंप पर इन लोगों का कट रहा है धड़ाधड़ चालान

सरकार की तरफ से वाहन में पेट्रोल भराने को लेकर पीयूसी (Pollution Under Control) जांच अनिवार्य कर दी गई है। अगर आप बिना पीयूसी के वाहन में पेट्रोल भराने पहुंचे तो आपका 10 हजार रुपये का चालान कटना तय है।

दिल्ली सरकार ने इसको लेकर 100 पेट्रोल पंपों पर PUC जांच के लिए कैमरे लगाने और सॉफ्टवेयर स्थापित (PUC certificate)  करने के लिए निजी कंपनी को टेंडर दिया है। इसके चलते नवगति टेक कंपनी को 15 दिन के अंदर अपनी सेवाएं शुरू करनी हैं।

कटेगा  हजारों रुपये का ई-चालान

इसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि कंपनी को 15 दिन के अंदर पीयूसी जांच के लिए सिस्टम तैयार (traffic challan) करने को कहा गया है, जिसकी लागत अनुमानित 6 करोड़ रुपये है।

इस योजना के तहत पेट्रोल पंपों पर आने वाले वाहनों में वैलिड PUC नहीं होने पर प्रदूषण जांच के लिए कुछ घंटों (E-challan process) की मोहलत भी दी जाएगी और इस टाइम पीरियड में पीयूसी नहीं बनवाने पर खुद ही 10 हजार रुपये का ई-चालान कट जाएगा और इसकी सूचना वाहन मालिक को मोबाइल (Traffic challan for PUC)  पर भेज दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *