google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
India

Travel Tips: शिवरात्रि के मौके पर आप इन बड़े मंदिरों में कर सकते है पूजा, जुड़ी है पौराणिक मान्यताएं


इंटरनेट डेस्क। शिवरात्रि का त्योहार देशभर में 18 फरवरी को मनाया जाएगा, इस दिन भगवान शिव के भक्त पूजा अर्चना करते है और शिव की भक्ती में रमे रहते है। इस मौके पर आज हम आपकों बताने जा रहे है उन शिव मंदिरों के बारे में जहां के बारे में देशभर में चर्चा होती है। ऐसे में आप भी यहां जा सकते है। 


काशी विश्वनाथ मंदिर

आपकों एक बार उत्तर प्रदेश जाना चाहिए और वहां आपकों भगवान शिव के काशी विश्वनाथ मंदिर जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, उनके दर्शन करने चाहिए। वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर को सातवां ज्योतिर्लिंग भी माना जाता है। जानकारी के अनुसार इसकी  पौराणिक मान्यता यह है की वाराणसी भगवान शिव के त्रिशूल पर टिका है।


नीलकंठ महादेव, उत्तराखंड

इसके अलावा आप नीलकंठ महादेव मंदिर जो उत्तराखंड में स्थित है यहां भी जा सकते है। जानकारी के अनुसार ये मंदिर ऋषिकेश से 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर यहां की पौराणिक बातों को मानें तो देवताओं और असुरों ने अमृत प्राप्ति के लिए समुद्र मंथन किया था। ऐसे में यह जगह बहुत अच्छी और आप यहां जा भी सकते है। 

 

 



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply