UPSC interview questions: भारत के लाखों बच्चे अपनी आंखों में आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने का सपना लिए हर साल यूपीएससी परीक्षा में बैठते हैं। कई अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लते हैं तो कई बच्चे कई बार प्रयास करने के बाद भी इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं। अधिकारी बनने के लिए बच्चे रात दिन पढ़ाई और कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन इस परीक्षा (UPSC interview questions) के आखिरी राउंड यानी इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल किए जाते हैं जो किसी का भी दिमाग हिला सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा तीन भागों में आयोजित की जाती है। पहला होता है प्री जिसमें अभ्यर्थियों को एमसीक्यू सवालों का उत्तर देना होता है। दूसरा राउंड होता है मैंस इसमें अभ्यर्थियों को अपने उत्तर लिखने होते हैं। आखिरी राउंड होता है इंटरव्यू (UPSC interview questions) जिसमें कई अधिकारी आपसे सवाल जवाब करते हैं और आपकी बुद्धि और तार्किक शक्ति की परीक्षा लेते हैं। इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जो काफी अजीब होते हैं। कई बार ये सवाल डबल मीनिंग वाले भी होते हैं। ऐसे में अगर आपने सोच समझ कर उत्तर नहीं दिया तो आपको वहीं पर जिल्लत सहनी पड़ सकती है।
इस सवाल को सुन हैरान हुई लड़की
यूपीएससी का इंटरव्यू (UPSC interview questions) राउंड अपने अटपटे और मजेदार सवालों के लिए जाना जाता है। इसमें अभ्यर्थी की सूझबूझ के साथ साथ उसके माइंडसेट की भी परीक्षा ली जाती है। इंटरव्यू के दौरान एक लड़की से कुछ ऐसा पूछ लिया गया जिससे लड़की आग बबूला हो उठी। दरअसल लड़की से सवाल पूछा गया था कि “तुम्हारे आगे ये गोल गोल क्या लटक रहा है?”, सवाल सुनते ही पहले तो लड़की हैरानी में पड़ गई लेकिन उसने काफी सोच समझकर इसका उत्तर देना सही समझा और फिर उसने इसका उत्तर दिया “पेंडल”। दरअसल लड़की ने उस वक्त गले में एक पैंडल पहना हुआ था जिसमें गोल आकृति बनी हुई थी।
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अटपटे सवाल
कई बार अभ्यर्थियों से इतने अटपटे सवाल (UPSC interview questions) कर लिए जाते हैं कि वो इसका जवाब भी नहीं दे पाते, हालांकि जो सवाल जितना अटपटा होता है उसका उत्तर उतना ही सरल होता है बर्शते हमें अपनी बुद्धी का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। हम आपको ऐसे ही कुछ अटपटे सवाल बताने वाले हैं जो यूपीएससी की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं।
सवाल : वही कौन सी चीज है जो एक औरत अपने पति को कभी नहीं दे सकती
जवाब : कुलनाम
सवाल- पति पत्नी के बीच तलाक होने का मूल कारण क्या है?
जवाब- सभी को लगता है कि तलाक होने का मूल कारण झगड़ा या किसी विषय पर असहमती होगी, हालांकि ये तलाक का मूल कारण नहीं है। तलाक का मूल कारण है शादी। अगर शादी ही ना हो तो तलाक नहीं हो सकता।
सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- इंटरनेट का मालिक कोई एक वयक्ति नहीं है बल्कि जो व्यक्ति इसे लगवा लेता है वहीं इसका मालिक बन जाता है।