Tulsi ke upay: तुलसी का पौधा भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हर घर में तुलसी का पौधा हमें अवश्य दिखाई देता है और यही नहीं उसकी पूजा भी की जाती है . तुलसी के पौधे की जड़ से लेकर हर हिस्सा बहुत लाभकारी और फायदेमंद होता है. तुलसी के पत्तो के कई फायदे भी होते है यही नहीं ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार तुलसी के कई टोटके भी हैं, यह काफी लाभकारी भी होते हैं. तुलसी के ये उपाय करते ही दुर्भाग्य की छुट्टी हो जाती है और जीवन में जमकर पैसा बरसता है, यही नहीं इससे आपके बिगड़े काम भी बनते हैं. यहाँ तुलसी से जुड़े कुछ टोटके बताये गए है जो इस प्रकार है :
बिगड़े काम को संवारे तुलसी : यदि काफी दिनों से कोई काम पूर्ण नहीं हो रहा है, तो नहाकर स्वच्छ वस्त्र पहनें. फिर विष्णु जी और मां लक्ष्मी का पूजन करें. जितना संभव हो पूजा के दौरान तुलसी के पत्तों का और मिश्री का प्रसाद जरुर चढ़ाएं. इससे कार्य में आ रही सारी परेशानियाँ दूर हो जाती हैं.
पॉजिटिव एनर्जी लाए तुलसी : अगर आपके घर में आए-दिन झगड़े होते है और घर में बहुत नेगेटिव एनर्जी है ऐसे में सुबह को स्नान के बाद कुछ उपाय करने से किस्मत खुल जाती है। इसके लिए सुबह को स्नान के बाद तुलसी में जल अर्पित करें और तुलसी जी व मां लक्ष्मी से सुख समृद्धि और शांति देने की प्रार्थना करें. ऐसे में इस उपाय के लिए रोली लें और उसमें घी डालकर उससे घर के मंदिर के दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं. इससे घर में धन,समृद्धि और शांति बनी रहती है।
सौभाग्य के उपाय– यदि दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ रहा है और हर चीज में असफलता ही मिल रही है तो गुरुवार को विष्णु भगवान को पीले कलर की मिठाई भोग में चढ़ाए यही नहीं साथ में तुलसी का पत्ता भी अवश्य चढ़ाएं. इससे काम में आ रही सारी परेशानियां खत्म होती है. ये टोटका लगातार 11 गुरुवार करने से दुर्भाग्य सौभाग्य में परिवर्तित हो जाता है. पूजा के वक्त विष्णु जी के मंत्र का जाप भी करें.