TVS ने लॉन्च कर दी दुनिया की पहली 360 डिग्री कैमरे वाली बाइक, क्रूजर लुक बना लेगा सभी को दीवाना

TVS कंपनी को भारतीय मार्केट के टू व्हीलर्स सेगमेंट का किंग माना जा सकता है। अबतक कंपनी ने कई दमदार बाइक्स पेश की हैं, जिसमें बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स से लेकर दमदार मजबूती वाली बाइक्स भी मौजूद हैं।

ऐसी ही एक धांसू बाइक है TVS Ronin, जो फिलहाल लोगों के दिल पर राज कर रही है। इस बाइक का क्रूजर लुक देखने लायक ही है और साथ ही इसमें आपको काफी एडवांस और स्मार्ट फीचर्स भी मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

धांसू फीचर्स से लैस है TVS Ronin

TVS Ronin के फीचर्स की बात करें अगर तो इस क्रूजर बाइक में आपको सुविधा के लिए एलईडी लाइट्स, रेन मोड, अर्बन मोड, स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्टेंस टू एंपटी, गियर पोजिशन, सर्विस रिमाइंडर, एबीएस मोड, लो फ्यूल वॉर्निंग, वॉयस असिस्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

वहीं इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा मिलता है। आमतौर पर ये खासियत गाड़ियों में दी जाती है, लेकिन TVS Ronin का ये फीचर इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है।

TVS ने लॉन्च कर दी दुनिया की पहली 360 डिग्री कैमरे वाली बाइक, क्रूजर लुक बना लेगा सभी को दीवाना

मिलता है काफी पावरफुल इंजन

बता दें कि TVS Ronin में 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक, फोर वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.4 पीएस की पावर के साथ 19.93 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। वहीं बेहतर पीकअप के लिए इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

माइलेज की बात करें अगर तो इस धांसू बाइक में 42.95 kmpl तक का धांसू माइलेज भी देखने को मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात की जाए अगर तो TVS Ronin को भारतीय मार्केट में महज 1.49 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.73 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *