IndiaTechnology

TVS Apache लेने का है मन तो बजट की न करें चिंता, पढ़ें खबर और 33 हजार में खरीदें बाइक

TVS Apache: देश के टू व्हीलर मार्केट में सभी की जरूरत के हिसाब से कोई न कोई बाइक जरूर मौजूद हैं। टीवीएस मोटर्स की ही अगर हम बात करें तो कंपनी की बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई तरह की बाइक्स आती हैं। कंपनी की बाइक टीवीएस अपाचे (TVS Apache) एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। इस बाइक में आपको शानदार परफॉरमेंस के साथ ही काफी मस्कुलर डिज़ाइन मिलता है।

TVS Apache प्राइस

टीवीएस अपाचे (TVS Apache) कंपनी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है। जिसकी बाजार में कीमत 1.19 लाख रुपये से 1.26 लाख रुपये के बीच है। अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे हैं। लेकिन कम बजट आपको परेशान कर रहा है। तो इस रिपोर्ट में आप इसे कम कीमत में खरीदने के तरीके के बारे में जान सकते हैं।

आपको बता दें कि सेकेंड हैंड टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट टीवीएस अपाचे (TVS Apache) बाइक पर काफी आकर्षक डील दे रही है। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ डील से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं।

सेकेंड हैंड TVS Apache

2015 मॉडल टीवीएस अपाचे (TVS Apache) बाइक Olx वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। यह बाइक 28,659 किलोमीटर चली हुई है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखी गई है। कम बजट में अगर आपको यह बाइक लेनी है। तो यहाँ से यह आपको महज 32,999 रुपये में मिल सकती है।

टीवीएस अपाचे (TVS Apache) के 2015 मॉडल को Olx वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। यह बाइक अबतक कुल 40,000 किलोमीटर राइड की गई है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखी गई है। यहाँ पर इस बाइक के लिए 42,500 रुपये मांगी गई है।

Olx वेबसाइट पर 2017 मॉडल टीवीएस अपाचे (TVS Apache) बाइक की सेल हो रही है। इस बाइक का कंडीशन काफी अच्छा है और इसे 14,500 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। इस बाइक को 45,000 रुपये में आप यहाँ से ले सकते हैं।

टीवीएस अपाचे (TVS Apache) बाइक को 62,000 रुपये में Olx से खरीदा जा सकता है। अबतक 29,000 किलोमीटर चली हुई यह 2018 मॉडल बाइक है। जिसका कंडीशन काफी अच्छा है। यह ब्लू कलर की बाइक है। ऐसे में अगर आपको यह चाहिए तो आप एकबार Olx वेबसाइट को देख सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply