‘UP-बिहार आओ तो पटक-पटक कर मारेंगे’: हिंदी विरोध में महाराष्ट्र में हिंसा करने वालों को BJP सांसद ने चेताया, कहा- हिम्मत है तो माहिम दरगाह में उर्दू बोलने वाले को पीटो

महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर शिवसेना के राज ठाकरे ने पिछले दिनों एक विवादित बयान दिया था। राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगली बार किसी के कान के नीचे बजाओ, लेकिन वीडियो मत बनाना। राज ठाकरे महाराष्ट्र में आए दिन हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों संग मारपीट करने के मामले में बोल रहे थे।

अब इसका जवाब देते हुए BJP सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार किया है। निशिकांत दुबे ने कहा, “…आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं। आपके पास किस तरह के उद्योग हैं?… अगर आप इतने साहसी हैं और हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए।”

निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “अगर आप इतने बड़े ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आएँ, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएँ – ‘तुमको पटक पटक के मारेंगे’… हम सभी मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी।”

बीजेपी सांसद ने ठाकरे ब्रदर्स की एकता के बारे में कहा, “बीएमसी चुनाव होने वाले हैं, और इसलिए, राज और उद्धव सस्ती राजनीति कर रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है- तो उन्हें माहिम जाना चाहिए और माहिम दरगाह के सामने किसी भी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को पीटना चाहिए…”

Leave a Reply