UP: बेड में 3 बेटियों की लाश, फर्श पर पड़े मां-बाप; मेरठ में किसने खेला खूनी खेल?

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार रात खेले गए एक खूनी खेल से सनसनी फैल गई. लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन कॉलोनी के एक घर में पांच लाशें पड़ी थीं. तीन लाशें बेड के अंदर थीं, जबकि दो लाशें फर्श पर पड़ी थीं. ये लाशें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की थीं और इनका रिश्ता भी खून का ही था. मृतकों में माता-पिता और तीन मासूम बेटियां हैं, जिसमें एक की उम्र तो महज एक साल ही है. इसकी लाश को बोरी के अंदर भरकर बेड में डाला गया था. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इनकी हत्या की किसने? कौन इतनी आसानी से घर के अंदर दाखिल हुआ और पांच हत्या करके आसानी से निकल गया, किसी को भनक तक नहीं लगी?

मृतकों में मोइन, आसमा और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं. आरोपियों ने पति-पत्नी की हत्या कर उनकी लाश को फर्श पर छोड़ दिया था, जबकि तीनों बच्चियों को मारने के बाद उनकी लाश को कमरे में रखे बेड के बॉक्स में छिपा दिया. इनमें अदीबा की लाश को बोरी में भरकर बेड के अंदर रखा गया था. मोइन के घर का सामान भी बिखरा हुआ था. तो क्या कहीं लूटपाट में तो इन पांच हत्याओं को अंजाम नहीं दिया गया? ये सवाल का जवाब भी पुलिस तलाश रही है.

मोइन के घर का गेट बाहर से लॉक था

गुरुवार रात यह जघन्य हत्याकांड उस समय उजागर हुआ, जब मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा. दरवाजा बाहर से बंद था. पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार से घर के किसी भी सदस्य को नहीं देखा गया. सलीम ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. मोइन और आसमा की लाश कमरे में फर्श पर पड़ी थी, जबकि तीनों बच्चियों की लाश बेड के बॉक्स में छिपाई गई थी. सबसे छोटी बच्ची अदीबा की लाश बोरी में बंधी हुई मिली.
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश की गई.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

घर का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था, जिससे लूटपाट का संदेह भी जताया जा रहा है. हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. कहीं से कोई सुराग मिल जाए. चूंकि घर का दरवाजा बाहर से लॉक था तो आरोपी ही दरवाजे को लॉक करके गए होंगे.

मृतक मोइन मिस्त्री का काम करता था और उसकी कोई दुश्मनी होने की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि हत्या बड़ी ही साजिश के तहत की गई है. तीनों बच्चियों की लाशों को बेड के बॉक्स में छिपाने से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर घर को बंद कर दिया. घटना के बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

SSP ने कहा- किसी जान-पहचान वाले ने की हत्या

वहीं, दूसरी तरफ SSP विपिन ताड़ा ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला आया है, जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चियां शामिल हैं. डेड बॉडी देख कर लगता है कि उनको किसी भारी चीज से मारा गया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा. घटनाक्रम देख कर पता चल रहा है कि किसी जान-पहचान के व्यक्ति ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *