UP New City : यूपी में इस जगह बसाया जाएगा नया शहर, 16 फीसदी ग्रीन बेल्ट पर होगा काम

Newz Fast, New Delhi, UP New City : यूपी में योगी सरकार अब एक नया शहर बसाने की प्लानिंग कर रही है। यूपी में नया शहर यमुना एक्सप्रेस-वे के तट पर आगरा ने नजदीक बनने वाला है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आगरा के पास अर्बन सेंटर के नाम से बनने वाला ये शहर 10,450 हेक्टेयर में बनकर तैयार होने वाला है।

वहीं इस शहर का क्षेत्रफल नोएडा के मुकाबले आधा होने वाला है। इस शहर को बसाने के लिए यूपी सरकार ने YEIDA के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। जिसमें उनसे शहर में बनने वाली सड़कों पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

शहर में बनेगा सुंदर सा ग्रीन बेल्ट- (UP New City)

आगरा के पास बसने वाले इस शहर को ट्रांसपोर्ट हब के नाम से जाना जाएगा। वहीं प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने YEIDA के साथ मिलकर फैसला लिया है कि इसमें 16 फीसदी तक ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाना है।

Also Read this- Delhi Weather Update : दिल्ली में पड़ेगी अब भयंकर गर्मी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पूरी जमीन में 16 फीसदी हिस्सा ग्रीन बेल्ट के लिए होने वाला है। क्योंकि ओद्योगिक क्षेत्र होने के कारण प्रदूषण ज्यादा होने वाला है। अगर ग्रीन बेल्ट होगी तो कुछ हद तक प्रदूषण कम होने वाला है।

यूपी में एयरपोर्ट बढ़ाएगा काम- (UP New City)

अगर यूपी में कुछ सलाहाकारों की मानें तो नोएडा में बनकर तैयार हुए जेवर एयरपोर्ट के कारण शहर में व्यापार और कारोबार बढ़ने वाला है। इससे शहर के साथ साथ प्रदेश भी तरक्की करने वाला है।

अगर इस शहर में विकास होगा तो रोजगार के नए अवसर युवाओं को मिलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *