यूपी को मिलेगा 700 किमी लंबा एक और हाईवे, इन 15 जिलों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

UP will get another 700 km long highway, connectivity will increase in these 15 districtsUP will get another 700 km long highway, connectivity will increase in these 15 districts

Gorakhpur Shamli Highway: उत्तर प्रदेश में एक और नए हाईवे बनाने की तैयारियां शुरु हो गई हैं. ये हाईव 15 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे प्रदेश की कनेक्टिविटी सुविधा में और इजाफा होगा. गोरखपुर से शामली के बीच बनने वाले इस हाईवे से भारत-नेपाल सीमा की निगरानी आसान हो जाएगी. NHAI की ओर से इस पर काम शुरू हो गया है. जल्द ही सीमांकन किया जाएगा. ये हाईवे लखनऊ, सीतापुर और बरेली से होकर निकलेगा.

उत्तर प्रदेश में नए एक्सप्रेस वे और हाईवे के निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है. जिससे प्रदेश में सड़क निर्माण और कनेक्टिविटी बढ़ी है. इसी क्रम में अब गोरखपुर-शामली हाईवे भी शामिल होने जा रहा है. इस हाईवे निर्माण पर जल्द ही काम होते हुए दिखाई देगा. ये हाईवे यूपी के 15 जिलों से होकर गुजरेगा. इनमें कई वो जिले भी शामिल हैं जो विकास के लिहाज से पिछड़े हुए माने जाते हैं. हाईवे बनने के बाद यहां के लोगों को आने-जाने की सुविधा में बढ़ोतरी होगी और एक जिले से दूसरे जिले तक जाने में कम समय लगेगा.

इन जिलों से होकर गुजरेगा हाईवे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हाईवे गोरखपुर से शामली के बीच होगा और महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच तक आएगा. इसके अगले लखनऊ और सीतापुर से लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद होते हुए शामली तक आएगा. इस हाईवे से बिजनौर और मेरठ को भी जोड़ा जाएगा. इस हाईवे के बनने से नेपाल सीमा पर निगरानी करने में भी आसानी होगी.

NHAI के मुताबिक जल्द ही इस हाईवे के सीमांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. सीमांकन होने के बाद जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा. भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने में थोड़ा वक्त लग सकता है, इसके बाद हाईवे निर्माण शुरू हो जाएगा. इस हाईवे को बनने में कम से कम तीन साल का समय लगेगा. इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी के बीच बातचीत भी हो चुकी है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी NHAI के पास है ताकि किसी तरह के परेशानी न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *