UPSC Interview Questions: भारत में पहला आधार कार्ड किसका बना था? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

UPSC Interview Questions: भारत में पहला आधार कार्ड किसका बना था? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

(सांकेतिक फोटो)

UPSC Interview Questions: यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. भारत के सबसे बड़े परीक्षा को पास करने के लिए कई सालों की मेहनत लगती है. इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं जिनमें कुछ ही पास हो पाते हैं.

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड का डर होता है. इंटरव्यू हो या लिखित परीक्षा एक विषय है जो हर छात्र को काफी डराता है वह जनरल नॉलेज. जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न इंटरव्यू राउंड (UPSC Interview Questions) में जरूर पूछे जाते हैं और इंटरव्यू लेने वाले हमेशा घुमाकर प्रश्न पूछते हैं. इसलिए इंटरव्यू राउंड की तैयारी के समय दिमाग का स्थिर होना बहुत जरूरी है. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू राउंड (IAS Interview Questions) में पूछे जाते हैं.

सवाल 1- ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है? जवाब- बिच्छू.

सवाल 2- हमारा राष्ट्रगीत कौन-सा है? जवाब- वंदे मातरम् (उम्मीदवार अक्सर राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बीच दुविधा में फंस जाते हैं और राष्ट्रगीत जन-गण-मन को बताते हैं. बता दें कि जन-गण-मन हमारा राष्ट्रगान है).

सवाल 3- भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘ सत्यमेव जयते ‘ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ? जवाब- मुण्डक उपनिषद्.

सवाल 4- वो क्या है जो जिसके पास जितना होगा कम ही दिखाई देगा ? जवाब- अंधेरा.

सवाल- 5. 1 रु. में 40 चिड़िया, 3 रु. का 1 कबूतर और 5 रु. का 1 मुर्गा बताओ 100 रु. में सौ पक्षी कैसे आएंगे? जवाब- 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3=95= 100 में सौ पक्षी (80+1+19= 100) आ जाएंगे.

सवाल-6. ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ? जवाब- नाई.

सवाल- 7. अगर किसी ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा? जवाब- अगर कोई इंसान गलती से अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को पी लेता है तो इसकी वजह से शरीर में नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है. अगर व्यक्ति पूरी बोतल पी लेता है तो इससे नशा चढ़ सकता है. (उसे डॉक्टर के पास ले जाना सबसे ज्यादा जरूरी है).

सवाल- 8. भारत में पहला आधार कार्ड किसका बना था? जवाब- रंजना सोनावने. (सितंबर 29, 2010 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उपस्थिति में, उस समय की कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के द्वारा दिया गया था.)

सवाल- 9. विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र कौन सा है? जवाब- विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र “नेपाल” है.

सवाल- 10. एक आदमी एक ही दिन में दो शादियां की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे ?जवाब- वो आदमी एक पंडित है.
इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *